KBC 14: तीन लाख के लिए अमिताभ बच्चन ने पूछा आसान सा सवाल, कंटेस्टेंट ने कर दी बड़ी गलती
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के हालिया एपिसोड में एक कंटेस्टेंट रामायण से जुड़ा एक आसान सवाल का जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद वह सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपये से हाथ धो बैठा.
Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जब से शुरू हुआ है, दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. शो में यूं तो कंटेस्टेंट चंद सवालों के जवाब देकर लाखों-करोड़ों रुपये जीत जाते हैं, लेकिन एक गलत जवाब उनकी पूरी मेहनत पर पानी में फेरने के लिए काफी होता है. कंटेस्टेंट्स की मदद के लिए तीन लाइफलाइन भी दिए जाते हैं, जो कंटेस्टेंट्स को शो जीतने में मदद करते हैं, लेकिन कई बार उनके लिए ये फायदेमंद साबित नहीं होता है. कुछ कंटेस्टेंट्स अनश्योर होने पर गेम को क्विट कर लेते हैं तो वहीं कुछ रिस्क उठाते हैं. कभी-कभी रिस्क सफल होता है, लेकिन कई बार ये गलत भी साबित हो जाता है.
इसका ताजा उदाहरण ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) का हालिया एपिसोड है. एक कंटेस्टेंट ने 1 हजार से गेम को शुरू किया और सभी सवालों के जवाब भी दिए, लेकिव 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल पर वह फंस गए. बीते एपिसोड में आगरा के रहने वाले कावेश कुमार ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई थी.
3 लाख 20 हजार रुपये के लिए सवाल
अमिताभ बच्चन ने गेम का रूल समझाते हुए कावेश कुमार के साथ खेल को शुरू किया. कावेश ने शो में बहुत अच्छा खेला. हालांकि, जब उनसे 3 लाख 20 हजार के लिए सवाल किया गया तो वह अटक गए. सवाल था, “रामायण के अनुसार इनमें से किस नदी के तट पर ऋषि बाल्मीकि का आश्रम था?” ऑप्शन थे, पहला- गंगा, दूसरा-यमुना, तीसरा- तमसा, चौथा- सरयू. इसका सही जवाब तीसरा यानी तमसा है.
गलत जवाब देकर पहुंचे 10 हजार पर
कावेश कुमार को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. इस सवाल का जवाब देने के लिए उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल भी किया, लेकिन वह फिर भी सही जवाब नहीं दे सके. वह गेम हार गए और घर सिर्फ 10 हजार रुपये लेकर गए. भले ही वह गलत जवाब देकर हार गए हों, लेकिन उन्होंने बहुत उम्दा खेल खेला था.
यह भी पढ़ें