KBC 15: इस 40 हजार के सवाल पर कंटेस्टेंट ने ली सारी लाइफलाइन, क्या आपको पता है सही जवाब?
Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति को फैंस काफी पसंद करते हैं. शो में इन दिनों नवरात्रि वीक चल रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ट्रेडिशनल अटायर में नजर आए.
![KBC 15: इस 40 हजार के सवाल पर कंटेस्टेंट ने ली सारी लाइफलाइन, क्या आपको पता है सही जवाब? amitabh bachchan show Kaun Banega Crorepati 15 Contestant uses all lifelines for 40000 question KBC 15: इस 40 हजार के सवाल पर कंटेस्टेंट ने ली सारी लाइफलाइन, क्या आपको पता है सही जवाब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/2465a7f0e89a22fe69a41560d343bde41697623807123587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 15 में इन दिनों नवरात्रि वीक सेलिब्रेट किया जा रहा है. अमिताभ बच्चन को वेस्टी पहने देखा गया. लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ ने कंटेस्टेंट सिद्धार्थ खोवल को इंट्रोड्यूस किया. सिद्धार्थ खोवल गुजरात में आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर हैं. उन्होंने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है. शो में सिद्धार्थ ने अपने नवरात्रि प्लान्स, फैमिली और ट्रेकिंग के लिए प्यार के बारे में बात की.
हालांकि, सिद्धार्थ की शो में परफॉर्मेंस खास अच्छी नहीं रही. वो महज 80 हजार रुपये ही जीत पाए और सिद्धार्थ ने शो में 40 हजार के सवाल पर सारी लाइफलाइन यूज कर ली थी.
वो 40 हजार के सवाल के लिए ऑडियंस पोल लेते हैं. इसके बाद वो फ्रेंड के साथ वीडियो कॉल लाइफ यूज करते हैं. लेकिन उन्हें इससे कुछ खास मदद नहीं मिलती. इसके बाद वो डबल डिप लाइफलाइन का भी इस्तेमाल कर लेते हैं. फिर वो सही जवाब देते हैं.
ये था सवाल?
इनमें से कौन सी मूर्ति भद्र वेदी नामक 54 फुट के आधार भवन के ऊपर स्थित है, जिसमें एक लाइब्रेरी और एक थिएटर शामिल है?
ऑप्शन थे-A- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, B- स्टैच्यू ऑफ बिलीफ, C- स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी, D- पंचमुखी हनुमान स्टैच्यू
सही जवाब-C- स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी
सिद्धार्थ ने अमिताभ बच्चन को दिया ये गिफ्ट
बता दें कि सिद्धार्थ 1 लाख 60 हजार के सवाल तक पहुंचते हैं लेकिन गलत जवाब की वजह से वो सिर्फ 80 हजार रुपये ही जीत पाए. सिद्धार्थ ने शो ये भी बताया कि उनके पिता गणपति की मूर्ति बनाते हैं. और वो भी अपने पिता के साथ में गणपति की मूर्ति बनाने में मदद करते हैं. सिद्धार्थ अमिताभ बच्चन के लिए अंबे मां की मूर्ति लेकर आते हैं और उन्हें गिफ्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Shocking Twist: बेटे समर की मौत के बाद अब अनुपमा पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, बेटी पाखी को हुई ये परेशानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)