Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' एक बार फिर दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार है. इस सीजन में काफी कुछ नया होने वाला है. 'केबीसी 16' 12 अगस्त को प्रीमियर होगा. इस सीजन की टैगलाइन है 'जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा.' सोनी टीवी का रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लंबे समय से दर्शकों का मनोरजंन कर रहा है. शो की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अब हाल ही में इस शो का एक और नया प्रोमो सामने आया है.


'केबीसी 16' में कंटेस्टेंट की जीती हुई रकम होगी डबल


लेटेस्ट प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो में आए इस बार नए ट्विस्ट के बारे में बता रहे हैं. उनके मुताबिक इस बार कंटेस्टेंट की शो में जीती हुई रकम दोगुनी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि केबीसी के सीजन 16 में वह एक नया सुपरट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. इस ट्विस्ट का नाम दोगुनास्त्र है. इसमें जो भी कंटेस्टेंट की जीती हुई रकम होगी, वो उन्हें दोगुनी करने का चांस मिलेगा. इसमें एक सुपर सवाल होगा, जिसमें कोई भी ऑप्शन नहीं होगा. 






सुपर सवाल क्या है?


सुपर सवाल एक बोनस प्रश्न है, जो हर पांचवे सवाल के बाद आएगा. इस सवाल पर कंटेस्टेंट को कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा या उन्हें लाइफलाइन का इस्तेमाल करने का भी कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा. अगर सही जवाब दिया गया, तो कंटेस्टेंट को 'दुगानास्त्र' का यूज करने का अवसर मिलेगा जो उन्हें बजर दबाने और दोगुनी रकम जीतने का मौका देगा. इसी के साथ कंटेस्टेंट को उनकी पसंद के किसी खास सवाल पर 6 नंबर के सवाल से 10 नंबर के सवाल तक, रकम को दोगुनी करने का मौका मिलेगा. 


12 अगस्त को रात 9 बजे से होगा शो का प्रीमियर


अगर कंटेस्टेंट सवाल 9, जो कि 1,60,000 का होगा, उस पर सुपरपावर को चुनता है और सही जवाब देता है तो उन रकम दोगुना हो जाएगी.  इस पावर का इस्तेमाल करते वक्त भी वे किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं कर सकते. बता दें कि केबीसी के 16वें सीजन का प्रीमियर 12 अगस्त को रात 9 बजे सोनी पर होगा. हाल ही में शो की शूटिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा, 'केबीसी 16वें सीजन के साथ वापस' एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने कहा, 'हां वापस आ गया हूं और अभी भी रूटीन में कोई बदलाव नहीं हुआ है - दौड़ जारी है.'


यह भी पढ़ें:  पत्नी ट्विंकल खन्ना करती हैं Akshay Kumar का फोन चेक? क्या छुपाकर रखते हैं खिलाड़ी कुमार?