KBC1 3: दीवार फिल्म का ये डायलॉग गुजराती में बोल रहे थे Pratik Gandhi, लेकिन Amitabh Bachchan ने बीच में ही रोक दिया, क्यों?
कौन बनेगा करोड़पति 13 में शानदार शुक्रवार के आगामी एपिसोड में अभिनेता पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी बतौर खास मेहमान दिखाई देंगे. जो अमिताभ के साथ खूब मस्ती करते दिखाई देंगे.
अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में शानदार शुक्रवार के आगामी एपिसोड में अभिनेता पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी बतौर खास मेहमान दिखाई देंगे. जिसकी झलक शो के प्रोमो में देखी जा सकती हैं. प्रोमो देखकर साफ कहा जा सकता है कि ये एपिसोड भी काफी मजेदार रहने वाला है. शो में अमिताभ दोनों मेहमानों के साथ जमकर मस्ती करते दिखाई देंगे.
प्रतीक गांधी को बीच में रोका
अमिताभ के साथ प्रतीक गांधी और पंकज त्रिपाठी के बीच मस्ती भरा ये वीडियो सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन दोनों अभिनेताओं के सामने अपनी फिल्म दीवार का डायलॉग बोलते नजर आते हैं और इसके बिहारी और गुजराती भाषाओं में बोलने के लिए कहते हैं.
प्रोमो में अमिताभ कहते हैं कि, “ऐसा करते हैं भाई, हम अपने एक फिल्म का डायलॉग बोलते हैं, और हम चाहते हैं वो डायलॉग जो है पंकज, बिहारी में बोले और प्रतीक गुजराती में बोले.. इसके बाद अमिताभ ने अपना मशहूर डायलॉग बोला, 'आज खुश तो बहुत हो होंगे तुम... जो आज तक तुम्हारे मंदिर की सीढ़ियां नहीं चढ़ा..' जिसके बाद पंकज ये लाइन बिहारी में बोलते हैं और फिर जैसे ही प्रतीक गांधी इसे गुजराती में बोलना शुरू करते हैं. अमिताभ उन्हें वहीं रोक देते हैं. और कहते हैं कि "रुको, रुको, ये अभी तक नहीं हुआ है,"
इससे पहले रिलीज हुए प्रोमो में भी अमिताभ बच्चन और पंकज के बीच काफी मजेदार बातचीत देखने को मिली थी, जिसमें वो पंकज से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी प्रेम पत्र लिखा है. जिसके बाद पंकज ने बताया कि जब उन्होंने पहला लव लेटर लिखा था तो उसमें घर के बारे में बात की और बड़े बुजुर्गों को सम्मान देने की बात की थी और आखिर में बड़ों को प्रणाम और छोटे को प्यार भी लिखा था, जिसे सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे.
ये भी पढ़ें-
Sanjay Dutt के बाद Urvashi Rautela को मिला UAE का गोल्डन वीजा, एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की खुशी
जब पहली ही फिल्म ने इन सितारों को दे दिया था जोर का झटका, बनते-बनते हो गई थी डिब्बा बंद