Amitabh Bachchan On KBC Chair: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) सोनी चैनल द्वारा प्रसारित होने वाला एक ऐसा रिएलिटी शो है, जिसे लोग सिर्फ चाव से देखते ही नहीं हैं बल्कि उनसे उनकी फीलिंग्स भी जुड़ी हैं. ये शो साल 2000 में शुरू हुआ था और अब इसे प्रसारित होते हुए 22 साल हो गए हैं. इन 22 सालों में कई कंटेस्टेंट आए, जो कई सालों तक कड़ी मशक्कत के बाद केबीसी के मंच पर पहुंचे. कुछ अभी भी यहां आने का इंतजार कर रहे हैं. केबीसी का क्रेज हर ओर है. हाल ही में, इसकी एक झलक एक बार फिर देखने को मिला.
मुंबई में बनी केबीसी का विशाल हॉटसीट
मुंबई के एक मॉल में केबीसी का मंच बनाया गया है. इस मंच पर एक विशाल हॉटसीट बनी है, जिसे देख आपकी आंखें भी फंटी रह जाएंगी. मॉल में बनी कुर्सी की लंबाई 16 फीट है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर मॉल में बने केबीसी के मंच की तस्वीर शेयर की है.
इसे शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा है, “जिंदगी से भी बड़ी केबीसी की हॉटसीट. 16 फीट लंबी... मुंबई के मॉल में बनी है.” इसके साथ बिग बी ने 'केबीसी 2022' और 'यह मंच ही ऐसा है' हैशटैग का इस्तेमाल किया है. फैंस इसे देख बेहद एक्साइटेड हैं.
22 सालों से केबीसी होस्ट कर रहे बिग बी
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन साल 2000 से केबीसी को होस्ट कर रहे हैं. तीसरा सीजन छोड़ उन्होंने सभी सीजन की शोभा बढ़ाई है. अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किए जाने वाला सभी सीजन सुपरहिट साबित हुए हैं. बिग बी भी केबीसी से इस कदर जुड़ गए हैं कि, वह इसे होस्ट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों वह इसका 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन में 75 लाख रुपये की प्राइज मनी जोड़ी गई है और अब बिग बी कंटेस्टेंट से कुल 17 सवाल पूछते हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: माथे पर पट्टी बांध मिथुन चक्रवर्ती की तरह ‘डिस्को डांसर’ बने Abdu Rozik, वायरल हो रहा वीडियो