Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs: सिंगिंग रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' (Sa Re Ga Ma Pa L'il Champs)के 'सेलिब्रेटिंग 50 इयर्स ऑफ जया प्रदा' स्पेशल एपिसोड में जय प्रदा (Jaya Prada) एक सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर नजर आने वाली हैं. शो के दौरान दिग्गज एक्ट्रेस ने याद किया कि कैसे मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)ने घायल होने के बावजूद 1984 की फिल्म 'शराबी' (Sharaabi)के एक गाने की शूटिंग पूरी की थी. उन्होंने कहा कि कैसे शूटिंग के दौरान बिग बी ने उनकी मदद की और घायल होने के बावजूद उनके हाथ पर घुंघरू बजाया.
जया प्रदा ने कही ये बात
एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे याद है कि 'मुझे नौलखा मंगा दे रे' (Mujhe Naulakha Manga De Re)गाने की शूटिंग से ठीक पहले दिवाली के दौरान अमित के हाथ में चोट लग गई थी. गाने के एक सीन में वो घुंघरू बजा रहे थे जिसके वजह से उनके हाथ से खून बह रहा था, आइस बॉक्स में आगे-पीछे हाथ रखकर उन्होंने सीन की शूटिंग पूरी की. काम को लेकर उनका फोकस हर कलाकार के लिए सीखने का एक उदाहरण है और मैंने उनसे खुद बहुत कुछ सीखा है."
एक्ट्रेस ने इन फिल्मों में किया है काम
शो के दौरान, उन्होंने ये भी खुलासा किया कि कैसे उन्होंने दिग्गज एक्टर जीतेंद्र (Jeetendra)के साथ 25 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग की है, जो उन्हें फिल्म के दौरान कई बातों को सीखने में मदद करते थे. वहीं एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो, वो तेलुगू और हिंदी सिनेमा में काम करने के लिए जाना जाती हैं.
जय प्रदा ने 'सरगम' (Sargam), 'ऊरीकी मोनागदु' (Ooruki Monagadu),'कामचोर' (Kaamchor),'कविरत्न कालिदास' (Kaviratna Kalidasa),'सागर संगमम' (Sagara Sangamam), 'तोहफा' (Tohfa), 'शराबी', 'मकसद' (Maqsad), 'संजोग' (Sanjog), 'आखरी' रास्ता' (Aakhree Raasta),'आज का अर्जुन' (Aaj Ka Arjun)सहित कई शानदार फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़े:Yash Kumarr से तलाक के बाद बेटी को सेट पर साथ रखती हैं Anjana Singh , सिंगल मॉम बन कर रही हैं परवरिश