(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जिंदगी को लेकर अमिताभ बच्चन ने लिखा ये पोस्ट, कहा- हर रोज संघर्षों से होकर गुजरना पड़ता है
अमिताभ ने उल्लेख किया है कि किस तरह से एक इंसान को हर रोज संघर्षो से होकर गुजरना पड़ता है, 'धूल, गंदगी, मिट्टी, बारिश और गर्मी' इन बाधाओं के होते हुए भी वह जीवित रहने के लिए अपने संघर्ष को जारी रखता है क्योंकि जिंदगी एक 'निरंतर एक मरम्मत का काम है.'
मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी टीवी के मशहूर गेमशो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आ रहे हैं. उनका गेमशो टीआरपी लिस्ट में शानदार परफॉर्म कर रहा है. शो में हर हफ्ते कर्मवीर एपिसोड दिखाया जाता है, जिसमें ऐसी लोग आते हैं जिन्होंने समाज में एक बदलाव के अलग काम किया है.
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह ट्विटर और फेसबुक के अलावा अपने ब्वॉग पर लोगों से अपने मन की बात करते हैं. उनका हाल ही में नया पोस्ट आया है, जिसमें वह बताते हैं कि जिंदगी कभी हार नहीं मानती है. अपने ब्लॉग के जरिए महानायक का कहना है कि जिंदगी कभी हार नहीं मानती हैं और यह कभी आसानी से हार न मानने की अपील करती है, यही जिंदगी की खासियत है.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में जिंदगी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने इसमें उल्लेख किया है कि किस तरह से एक इंसान को हर रोज संघर्षो से होकर गुजरना पड़ता है, 'धूल, गंदगी, मिट्टी, बारिश और गर्मी' इन बाधाओं के होते हुए भी वह जीवित रहने के लिए अपने संघर्ष को जारी रखता है क्योंकि जिंदगी एक 'निरंतर एक मरम्मत का काम है.'
उन्होंने लिखा, "जिंदगी निरंतर एक मरम्मत का काम है..हर दिन के शुरू होते ही इस बात की अपेक्षा रहती है कि आगे क्या होगा, किन प्रयासों का सामना करना होगा, यहां जो भी है अज्ञात है और इससे उबरने या स्वीकार करने की क्या इच्छा है और अन्तत: रहस्योद्घाटन होता है कि यह निरंतर एक प्रगति का काम था और किसी को यह करना ही था क्योंकि इसे मरम्मत की जरूरत है. सुलझाए जाने की जरूरत है. उपाय की जरूरत है."
यहां पढ़ें
KBC: 6.40 लाख के सवाल का गलत जवाब देकर कंटेस्टेंट हारा बड़ी रकम, ये था सवाल
अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन को लिखा ये लेटर, बिग बी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर
KBC 11 में चौथा करोड़पति बना ये बिहारी, 7 करोड़ के प्रश्न का नहीं दे पाया जवाब