Amitabh Bachchan के हमशक्ल ने स्टेज पर छुए बिग बी के पैर, वीडियो देख पिघल गया फैंस का दिल
Amitabh Bachchan Duplicate: वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन सफेद कुर्ता-पायजामा में अपनी वैनिटी से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख लग रहा है कि ये सर्दियों में रिकॉर्ड किया गया था.
Amitabh Bachchan Viral Video: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के हमशक्ल का एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बिग-बी किसी सेट पर बॉडी डबल शशिकांत पेडवाल से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. शशिकांत द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में अमिताभ अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.
शशिकांत बिग-बी के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं इस दौरान अमिताभ के हमशक्ल ने उनके चरण स्पर्श किए फिर अमिताभ ने उन्हें अपना आशीर्वाद भी दिया. ये नजारा देख फैंस का दिल खुश हो उठा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं.
लीडेंज से मिलकर शशिकांत ने छुए पैर
वीडियो में अमिताभ सफेद कुर्ता-पायजामा में अपनी वैनिटी से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. वीडियो देख लग रहा है कि ये सर्दियों में रिकॉर्ड किया गया था, क्योंकि इसमें बिग-बी ने जैकेट के साथ सिर पर टोपी भी पहन रखी है. शशिकांत के बगल में खड़े होने के दौरान उन्होंने एक फेस मास्क भी पहना हुआ था. फिर शशिकांत अमिताभ बच्चन के पास जाते हुए झुककर उनके पैर छू लेत हैं. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक फैन ने लिखा, "बहुत खुशी हुई आप दोनो को साथ देख कर" एक अन्य यूजर ने लिखा- "बधाई हो सर...आखिर वो दिन आ ही गया." कई सोशल मीडिया ने शशिकांत और अमिताभ बच्चन को जुड़वां भी कहा.
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन की मिमिक्री से फेमस हुए शशिकांत
शशिकांत, कई टीवी शोज में अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर चुके हैं. अभिनेता के लुक से लेकर उनकी आवाज तक, शशिकांत मेगास्टार के हमशक्ल के रूप में काफी लोकप्रिय हैं. वह महानायक के बहुत बड़े फैन हैं. ईटाइम्स से हुई एक बातचीत में शशिकांत ने बिग-बी से मुलाकात के बारे में बताया था, उन्होंने कहा, “मैं अपने माता-पिता को बताए बिना मिस्टर बच्चन की फिल्में देखने जाता था, मैंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं. वहीं से उन्होंने अमिताभ की मिमिक्री करना शुरू कर दिया था.
हाल में अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी कीकी फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे. उनकी अपकमिंग फिल्म रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता के साथ गुडबाय है.