एक्सप्लोरर
Advertisement
'दस का दम' की जगह होगी 'कौन बनेगा करोड़पति' की एंट्री, क्या अभिताभ बच्चन का शो बदलेगा टीआरपी की सूरत?
सोनी चैनल को कौन बनेगा करोड़पति से काफी उम्मीद है. अब देखना होगा की सलमान खान के गेमशो को मिली कम टीआरपी की भरपाई अमिताभ बच्चन का गेमशो कर पाता है या नहीं?
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का गेमशो 'दस का दम' लगातार टीआरपी लिस्ट में गिरता चला जा रहा है. सलमान खाम के ह्यूमर के अलावा दर्शक इस शो को देखने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ऐसी खबरों थीं कि सलमान खान का शो सितंबर तक खत्म हो जाएगा. मगर इसके बाद सोनी टीवी पर इस स्लॉट में क्या दिखाया जाएगा?
तो आपको बता दें अमिताभ बच्चन का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति-10' सोनी टीवी पर सलमान खान के शो की जगह लेगा. बिग बी के इस गेमशो का पहला एपिसोड 3 सितंबर रात 8:30 बजे से ऑन-एयर किया जाएगा.
चैनल को कौन बनेगा करोड़पति से काफी उम्मीद है. अब देखना होगा की सलमान खान के गेमशो को मिली कम टीआरपी की भरपाई अमिताभ बच्चन का गेमशो कर पाता है या नहीं?
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलामान खान का वो मशहूर सवाल, 'कितने प्रतिशत भारतीय...?' ने आज से नौ साल पहले गेम शो 'दम का दम' के पहले सीजन के साथ काफी मशहूर हुआ था. साल 2008 में सलमान खान पहली बार इस शो से छोटे पर्दे पर अपना आगाज कर रहे थे. इस शो से सोनी एंटरटेन्मेट टीवी को इस कदर कामयाबी मिली थी यह चैनल टीआरपी रेटिंग के टॉप 3 में शुमार हो गया था.
तमाम सेलिब्रिटीज और कंटेस्टेंट की मौजूदगी के साथ-साथ सलमान के शानदार जोक्स ने इस शो हिट बना दिया. पहले सीजन की आपार सफलता के बाद शो के मेकर्स ने दस का दम के दूसरे सीजन को भी बनाया. इस बार भी सलमान खान के इस शो को दर्शकों ने अपना प्यार दिया.
नौ साल बाद सलमान खान एक बार फिर सोनी टीवी पर इस शो से वापसी कर चुके हैं. इस मेकर्स को शो से काफी आशाएं हैं. मगर शो के बीते हफ्ते के टेलीकास्ट के बाद इस शो को जो रेटिंग मिली है वह मेकर्स को कभी खुश नहीं कर पाएगी.
सलमान का शो दर्शकों के दिलो में अपना इंप्रेशन नहीं जमा पाया. अपने सुपरस्टार वाले स्टेटस के बावजूद सलमान अपना 'दम' नहीं दिखा पाए. शो के मेकर्स के लिए निराशा की बात यह है कि दस का दम टीआरपी की टॉप 20 में भी शुमार नहीं हो पाया.
शो का पहला एपिसोड केवल सलमान के फनी जोक्स के चलते ही इंटरेस्टिंग हो सका है. मगर गेम शो के सवाल और उनके जवाब मेकर्स की तरफ से इंटररेस्टिंग बनाने के बावजूद दर्शकों को पसंद नहीं आया. इस शो में एंटरटेन्मेंट का तड़का लगाने के लिए मेकर्स आने वाले एपिसोड में सेलिब्रिटीज को बुला सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement