बार में बेची शराब, अस्पताल के बिस्तर पर काटे कई दिन, अब Chandu Champion में फैंस का दिल जीत रहा ये एक्टर, पहचाना?
Chandu Champion Fame Actor: 'छोरियां छोरों से कम नहीं' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके इस एक्टर ने कभी बार में शराब बेचकर अपने दिन काटे थे. अब ये एक्टर 'चंदू चैंपियन' में जलवा दिखा रहे हैं.
TV Actor Aniruddh Dave: फिल्म 'चंदू चैंपियन' भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. कार्तिक आर्यन की जबरदस्त एक्टिंग फैंस को पसंद आ रही है. 'चंदू चैंपियन' में शानदार एक्टिंग के लिए कार्तिक के अलावा एक और एक्टर की तारीफ की जा रही है. वह हैं पॉपुलर टीवी स्टार अनिरुद्ध दवे, जो फिल्म में मुरलीकांत के भाई जगन्नाथ पेटकर का किरदार निभा रहे हैं.
इस एक्टर ने कभी बार में शराब बेचकर काटे थे दिन
कबीर खान द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा से पहले अनिरुद्ध ने छह फिल्मों में काम किया है और वे सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. इस वजह से 'चंदू चैंपियन' में एक्टर के काम को सराहा जा रहा है. 21 जुलाई, 1986 को जयपुर में जन्मे अनिरुद्ध हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे और इसलिए उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में शामिल होने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया.
View this post on Instagram
साल 2007 में अनिरुद्ध मुंबई चले गए और फिल्मों और टीवी शो के लिए ऑडिशन देते रहे. इस बीच स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने चार महीने तक 500 रुपये के लिए बार में शराब बेची, जब तक कि उन्हें साल 2008 में राजकुमार आर्यन में मुख्य भूमिका नहीं मिल गई. उन्होंने अगले कुछ सालों में 'वो रहने वाली महलों की', 'फुलवा', 'बंधन', 'यारों का टशन और 'पटियाला बेब्स' जैसे कई टीवी शो में काम किया.
छोड़ दी थी जीने की उम्मीद
इसके साथ ही अनिरुद्ध 'तेरी संग', 'शोरगुल', 'प्रणाम' और 'बेल बॉटम' जैसी कुछ फिल्मों में साइड रोल में भी दिखाई दिए लेकिन ये सभी बड़े पैमाने पर फिल्में फ्लॉप रहीं. इसके बाद साल 2021 में अनिरुद्ध को कोविड-19 का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने 57 दिन अस्पताल में बिताए. अपनी लाइफ के उस भयानक दौर को याद करते हुए एक्टर ने इस साल की शुरुआत में दैनिक भास्कर को बताया था कि, 'एक समय ऐसा आया जब मैंने जीने की उम्मीद खो दी थी. मुझे डायपर पहनना पड़ा. मैंने मान लिया था कि मैं जिंदा नहीं रहूंगा. मैं हमेशा भगवान से प्रार्थना करता हूं कि ये पल किसी और की जिंदगी में न आए. सच कहूं तो ये मेरी दूसरी लाइफ है.'
View this post on Instagram
कोविड से ठीक होने के बाद अनिरुद्ध दवे ने इंडस्ट्री में वापसी की और फिर से ऑडिशन देना शुरू किया और अब एक्टर फिल्म 'चंदू चैंपियन' में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं.