टीवी के एक्टर अनिरुद्ध दवे की हालत में सुधार हो रहा है. वह पिछले 22 दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वह इतने दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन इस दौरान हालत बिगड़ने और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. हालांकि अब उनकी हालात में सुधार है और 14 दिन बाद आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है. 


अनिरुद्ध दवे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. खुद उन्होंने ही फैंस को इसकी जानकारी दी है और लोगों की प्रार्थनाओं के लिए उनका आभार जताया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी को किस करते हुए क थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीरो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"शुक्रिया! सिर्फ छोटा-सा शब्द लग रहा है!"


अनिरुद्ध दवे ने आगे लिखा,"मैं पिछले 22 दिन से अस्पताल के बिस्तर पर,आप सबका प्यार, दुलार दुआ, अरदास, आशीर्वाद, दुआओं, प्रार्थना को महसूस कर पा रहा हूं... लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं... लेकिन जो हिम्मत मिली है मुझे आप सबसे, अरे बड़ी उधारी करदी यार...  14 दिनों  बाद आईसीयू के बाहर आया हूं." 


85 प्रतिशत लंग्स इन्फेक्शन


अनिरुद्ध दवे ने आगे लिखा,"अभी थोड़ा बेहतर हूं. 85 प्रतिशत लंग्स इन्फेक्शन हुआ है वक़्त लगेगा.. कोई जल्दी नहीं है. बस अब खुद की सांस लेनी है मुझे... जल्दी मुलाकात होगी.. भावुक होने से  मेरा सैचुरेशन डाउन हो जाता है.. देखा मॉनिटर में. मैं जानता हूं जल्दी सब ठीक होगा... ये बीत जाएगा.  दिन- 22 , दुनिया के लिए प्रार्थना करते रहें. जय परम शक्ति बहुत बहुत प्यार."


यहां देखिए अनिरुद्ध दवे का इंस्टाग्राम पोस्ट-






शूटिंग के दौरान हुए थे संक्रमित


बता दें कि 36 साल के अनिरुद्ध ने 'राजकुमार आर्यन', 'वो रहनेवाली महलों की', 'मेरा नाम करेगी रौशन', 'फुलवा', 'पटियाला बेब्स' जैसी लोकप्रिय सीरियल्स में काम करने के अलावा 'तुझ संग' और 'शोरगुल' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. अनिरुद्ध भोपाल में किसी वेब सीरीज की शूटिंग के लिए गए थे, जहां उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया था.  


ये भी पढ़ें-


कोरोना से ठीक होने के बाद मनाली अपने घर पहुंचीं Kangana Ranaut, मां ने प्यार से बालों में लगाया तेल


मीरा राजपूत के लिए बच्चों ने बनाया सलाद, फोटो शेयर कर मीरा ने कहा- मैंने जरूर कुछ सही किया होगा