नागिन 3 एक्ट्रेस अनीता हस्सनंदनी इन दिनों अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.  अनीता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. और अपनी फोटो और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अनीता और रोहित ने एक लग्जरी मर्सिडीज बेंज खरीदी है. इसकी फोटोज और वीडियोज भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. वीडियो में अनीता ये कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि, वाह, क्या ये हमारी नई कार है.


अनीता ने खरीदी नई कार


अनीता ने अपनी ब्रांड न्यू कार की नंबर प्लेट की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसको शेयर करते हुए अनीता ने कैप्शन में लिखा, @ AaravvReddy का जन्मदिन, इसे लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हूं. अनीता अक्सर अपने बेटे आरव की क्यूट फोटो और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. बता दें कि अनीता और रोहित का ये पहला बच्चा है जो शादी के कई साल बाद हुआ है. फैन्स भी आरव की फोटोज को बहुत पसंद करते हैं और उसपर खूब प्यार लुटाते हैं.




आखिरी बार नागिन 5 में आई थी नजर


आपको बता दें कि अनीता ने फरवरी में अपने बेटे को जन्म दिया था. और इन दिनों वो अपना प्रेग्नेंसी वेट कम करने के लिए मेहनत कर रही हैं. ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस को आखिरी बार नागिन 5 में देखा गया था, जिसे उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी शूट किया था. फिलहाल अनीता का टेलीविजन पर लौटने की कोई योजना नहीं बना रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Shilpa Shetty House Pics: पत्नी शिल्पा शेट्टी और बच्चों के साथ इस 100 करोड़ के बंगले में रहते हैं राज कुंद्रा, देखें आलीशान घर की Inside तस्वीरें


तैमूर, इब्राहिम और जेह से ज्यादा प्यारी है सारा अली खान? फैन्स के सवाल पर सबा अली खान ने दिया ये जवाब