कपिल शर्मा के शो पर आकर अचानक नर्वस हो गईं Anita Hassanandani, दिव्यंका त्रिपाठी ने ऐसे बढ़ाया नागिन एक्ट्रेस का हौंसला
Anita Hassanandani Got Nervous: कपिल शर्मा के शो पर हाल ही में टीवी की 4 क्वीन्स पहुंचीं. इस दौरान नागिन एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी थोड़ा नर्वस नजर आईं. एक्ट्रेस काफी वक्त बाद टीवी पर वापस आई हैं.
![कपिल शर्मा के शो पर आकर अचानक नर्वस हो गईं Anita Hassanandani, दिव्यंका त्रिपाठी ने ऐसे बढ़ाया नागिन एक्ट्रेस का हौंसला Anita Hassanandani Came Along With Divyanka Tripathi Urvashi Dholakia and Ankita Lokhande In Kapil Show Actress Got Nervous Watch Video कपिल शर्मा के शो पर आकर अचानक नर्वस हो गईं Anita Hassanandani, दिव्यंका त्रिपाठी ने ऐसे बढ़ाया नागिन एक्ट्रेस का हौंसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/23ff385ef6eeff69983218f9668a33c41683450821311711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anita Hassanandani On The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के हंसी से भरे शो 'द कपिल शर्मा शो' में टीवी के चार बड़े नाम हाजिर हुए. टीवी की हसीनाएं दिव्यंका त्रिपाठी, अनीता हसनंदानी, उर्वशी ढोलकिया और अंकिता लोखंडे कपिल के शो पर आईं. इस दौरान कपिल ने जबरदस्त माहौल सजाया.
कपिल के शो से एक वीडियो सामने आया है जिसमें अनीता हसनंदानी काफी नर्वस नजर आती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस खुद कबूल करती हैं कि वे नर्वस हो गईं. वीडियो में चारों एक्ट्रेस 'घुंघरू टूट गए' गाने पर डांस मूव्स करती दिखती हैं, तभी कीकू शारदा आते हैं और एक्ट्रेसेस के साथ लहरा-लहरा कर डांस करने लगते हैं. ऐसे में कीकू कपिल से कहते हैं कि मानना पड़ेगा आज आपके घर में चार चांद लगे हैं. वहीं कपिल जवाब में कहते हैं- चार नहीं 5, एक आपका भी तो है. ऐसे में एक्टर जवाब देते हैं-शर्मा जी कुछ चुभा, कपिल ने पूछा क्या- कीकू ने कहा- आपकी बातें.
इसके बाद कपिल अनीता से सवाल करते हैं- वैसे अनीता बहुत प्यारी हैं, लेकिन जब नागिन में आती हैं तो बहुत खतरनाक लगती हैं. आपको पता है आज आप आ रही थीं हमारे प्रोडक्शन वालों ने 4 लीटर दूध और मंगवाया है. इसके बाद कपिल ने अनीता से पूछा-कैसे आया आपके दिमाग में कि मैं नागिन बनूंगी?
इस सवाल का जवाब अनीता देने लगती हैं कि तभी वे रुक जाती हैं. एक्ट्रेसस कहती हैं- 'एक्चुली, ये है मोहब्बतें में भी. आई एम सॉरी आई एम लिटिल नर्वस.' एक्ट्रेस अनीता अपने सेंटेन्स के बीच में ही लड़खड़ा जाती हैं और फिर रुक कर बताती हैं कि वे नर्वस हो गई हैं.
View this post on Instagram
इसके बाद काउच पर साथ बैठीं दिव्यंका त्रिपाठी और उर्वशी ढोलकिया उन्हें प्रोत्साहित करती हैं. दिव्यंका अनीता की पीठ सहलाती हैं और उन्हें प्रेरित करती हैं. इसके बाद कपिल तुरंत एक जोक मार देते हैं- आपको हग चाहिए. इस पर चारों एक्ट्रेस जोर जोर से हंस पड़ती हैं.
ये भी पढ़ें: Roadies: प्रिंस नरूला ने Rhea Chakraborty से की बदतमीजी? एक्ट्रेस ने 'रोडी लीडर' के खिलाफ लिया एक्शन!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)