रिक्शा ड्राइवर ने की थी गंदी हरकत, टेलर ने गलत तरीके से पकड़ा, एक्ट्रेस के साथ बचपन में हुआ था ऐसा
Anita Hassanandani News: अनिता हसनंदानी ने बचपन की डरावनी घटना के बारे में बात की. अनिता ने बताया कि एक रिक्शा ड्राइवर ने हैरेस करने की कोशिश की थी.
![रिक्शा ड्राइवर ने की थी गंदी हरकत, टेलर ने गलत तरीके से पकड़ा, एक्ट्रेस के साथ बचपन में हुआ था ऐसा anita hassanandani childhood horrifying experience harassment by a rickshaw driver रिक्शा ड्राइवर ने की थी गंदी हरकत, टेलर ने गलत तरीके से पकड़ा, एक्ट्रेस के साथ बचपन में हुआ था ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/22/929cd3e0d2c5f7059370cb1de85785f11726994208675587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anita Hassanandani News: अनिता हसनंदानी टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक शो में काम किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में जिक्र किया. अनिता ने बचपन के डरावने किस्से का भी जिक्र किया.
रिक्शावाला करता था गंदी हरकत
Hauterrfly से बातचीत में अनिता ने कहा, 'जब मैं स्कूल में थीं, तो मम्मी 10 रुपये देती थी कि जाते समय रिक्शे से जाओ और आते वक्त पैदल आओ. तो हम समोसा खाने के लिए या फिर कैंटीन में खाने के लिए हम पैसे बचाते थे. तो हम वॉकिंग आते थे ना, तो वहां पर रिक्शावाला होता था और वो जब भी लड़कियों को देखता था तो अपना पैंट खोलता था और हमें देखता था और प्राइवेट पार्ट को टच करता था.'
अनिता उस रिक्शा वाले से डर गई थीं और उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया था. लेकिन इसके बाद उन्हें जब भी रिक्शा दिखता था तो वो टेंशन में आ जाती थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि वो रिक्शा वाला उन्हें फॉलो करेगा.
View this post on Instagram
टेलर ने गलत तरीके से पकड़
इसके अलावा अनिता ने एक और घटना का जिक्र किया जब एक टेलर ने कपड़ों का नाप लेते वक्त उन्हें गलत तरीके से पकड़ लिया था. टेलर 60 साल की उम्र से ज्यादा का था.
अनिता के करियर की बात करें तो वो हाल ही में शो हम रहें न रहे हम में नजर आईं. उन्होंने देविका मित्तल के रोल से वापसी की. अनिता को ये है मोहब्बतें, ये है आशिकी, प्यार तूने क्या किया, लाखों में एक, कोड रेड, झलक दिखला जा, बहू हमारी रजनीकांत जैसे शोज में देखा गया. एक्ट्रेस ने फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि, फिल्मों में उन्हें ज्यादा सक्सेस नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- एक्टर को चाय की थी ऐसी तलब, दूध के लिए सेट पर ही बांध दी थीं भैंसें, जानें किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)