क्या चीज हो तुम खुद तुम्हें मालूम नहीं है', अब Anjali Arora का नया वीडियो हुआ वायरल
Anjali Arora Song Video: अंजलि के फैंस को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया उनका लेटेस्ट वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.
![क्या चीज हो तुम खुद तुम्हें मालूम नहीं है', अब Anjali Arora का नया वीडियो हुआ वायरल Anjali Arora Video On Tumsa Koi Pyaara Song goes viral क्या चीज हो तुम खुद तुम्हें मालूम नहीं है', अब Anjali Arora का नया वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/21/8d33b6453743ebdc08edaed782d1b4b51661075602574465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anjali Arora Video On Tumsa Koi Pyaara Song: इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करती हैं, वो वायरल हो जाता है. हाल ही में वह एक एमएमएस वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. अब वह फिर से एक नए वीडियो को लेकर वायरल हो रही हैं. मगर इस बार मामला अलग है. उन्होंने खुद इसे फैंस के साथ शेयर किया है.
अंजलि के फैंस को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया उनका लेटेस्ट वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. इसमें वह कुमार सानू और अलका याग्निक के क्लासिक गाने ‘तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है...’ पर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
वीडियो देख अंदाज पर हो जाएंगे फिदा
वीडियो में अंजलि का जो अंदाज दिखा है, उस पर वह सॉन्ग बिल्कुल फिट बैठता दिख रहा है. व्हाइट एंड ब्लू कलर की क्रॉप टॉप व रिप्ड जींस में अंजलि जहां बेहद बिंदास लग रही हैं, वहीं उनकी खुली लहराती जुल्फें, उनकी मस्तानी चाल, आंखों के इशारे और उस पर से उनकी कातिल मुस्कान...बिल्कुल घायल ही कर देंगी आपको. अब इससे ज्यादा क्या कहें, आप खुद ही वीडियो देख लीजिए.
View this post on Instagram
अंजलि का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. लोग जमकर लाइक्स–कमेंट्स कर रहे हैं. ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग फेम अंजलि कुछ समय पहले ‘लॉक अप’ शो में हिस्सा लेती नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपने बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए थे.
एमएमएस वीडियो को लेकर थीं चर्चा में
अंजलि (Anjali Arora) हाल ही में एक एमएमएस वीडियो को लेकर भी चर्चा में थीं. मगर उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि उस वीडियो क्लिप में वह नहीं, बल्कि कोई उनकी हमशक्ल है. उन्होंने कहा था, ‘’जब कोई बराबरी नहीं कर पाता है तो बदनामी शुरू कर देता है. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.’’ इन बातों के साथ ही अंजलि ने ऐसे लोगों के खिलाफ खुलेआम अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर Karthikeya 2 का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, हिंदी बेल्ट में कर लिया इतने करोड़ का कलेक्शन
यह भी पढ़ें: शादी के बाद सरनेम चेंज करने पर Alia Bhatt ने दिया बड़ा बयान, Ranbir Kapoor पहले ही बदल चुके हैं स्टेटस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)