Ankit Gera Baby: ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ (Sapne Suhane Ladakpan Ke) और ‘प्रतिज्ञा’ (Pratigyaa) जैसे टीवी शोज में काम कर चुके अभिनेता अंकित गेरा (Ankit Gera) की खुशी सातवें आसमान पर है, क्योंकि वह अब पिता बन गए हैं. एक्टर ने शादी के एक साल बाद अपनी पत्नी राशि पुरी (Rashi Puri) के साथ एक बेटा का स्वागत किया है. हाल ही में, अभिनेता ने इसकी घोषणा करते हुए खुशी जताई है.


अंकिता गेरा की पत्नी राशि ने 10 जून 2022 को एक बेटे को जन्म दिया था. एक्टर ने 13 जून 2022 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बच्चे के साथ पहली फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी खुशी साफ दिखाई दे रही है. फोटो में एक्टर ने अपने बच्चे को गोद में लिया हुआ है और वह उसे प्यार से निहार रहे हैं. इसे शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है, “मैं अपनी जिंदगी में कई चीजों के लिए गर्व महसूस करता हूं, लेकिन पिता बनने से बढ़कर और कुछ भी नहीं है. थैंक यू राशि.”






बेटे के जन्म के बाद अंकित ने ‘ई-टाइम्स’ के साथ बातचीत में अपनी खुशी जाहिर की है. एक्टर ने कहा, “जब तक आप इसका अनुभव नहीं करते हैं, तब तक आपको इसकी खुशी का एहसास नहीं होता है. जब आप अपने बच्चे को पहली बार गोद में लेते हैं, तो आपकी सभी चिंताएं हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं.” एक्टर ने अपने बेटे का नाम भी बताया है. अंकित ने कहा कि, अभी तक उन्होंने अपने बेटे का नाम नहीं रखा है, लेकिन वह अपने बच्चे को ‘लिटिल A’ बुलाएंगे. बता दें कि, अंकित गेरा ने 15 जून 2021 नाइजीरिया की रहने वाली NRI राशि के साथ शादी रचाई थी.


यह भी पढ़ें


Entertainment Live Updates: श्रद्धा कपूर के भाई पर लगा ड्रग्स लेने का आरोप, टाइगर ने किया दिशा को बर्थडे विश


मां Soni Razdan और बहन संग लंच डेट पर निकलीं Alia Bhatt, फोटो में Ranbir Kapoor को फैंस ने किया मिस