फैंस की तमन्ना हुई पूरी!!! Ankit Gupta और Priyanka Chahar Choudhary बने दूल्हा-दुल्हन, वेडिंग वीडियो देख खुशी से झूमे लोग
Priyanka Chahar Ankit Gupta Video: अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधता देखना चाहते हैं और उनकी ये तमन्ना भी पूरी हो गई है. यकीन नहीं आता तो देखें ये वीडियो.
![फैंस की तमन्ना हुई पूरी!!! Ankit Gupta और Priyanka Chahar Choudhary बने दूल्हा-दुल्हन, वेडिंग वीडियो देख खुशी से झूमे लोग Ankit Gupta Priyanka Chahar Choudhary became groom and bride as they shoot for their music video Kuch Itne Haseen फैंस की तमन्ना हुई पूरी!!! Ankit Gupta और Priyanka Chahar Choudhary बने दूल्हा-दुल्हन, वेडिंग वीडियो देख खुशी से झूमे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/4fa08dc4db3e5f08ef24124f402a97681678779424489454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankit Gupta Priyanka Chahar Choudhary Video: ‘उड़ारियां’ से ‘बिग बॉस 16’ तक प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने अपनी केमिस्ट्री से लाखों दिलों को जीता. भले ही उन्होंने अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया, लेकिन उनके बीच का प्यार किसी से नहीं छुपा था. उनकी साथ में एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उन्हें जिंदगी भर साथ देखने के लिए बेताब हैं. प्यार से ‘प्रियांकित’ कहे जाने वाले अंकित और प्रियंका को उनके चाहने वाले शादी के बंधन में बंधता देखना चाहते थे और आखिरकार उनका ये सपना भी पूरा हो गया.
प्रियंका और अंकित का वीडियो
अगर आपको लग रहा है कि अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर असल में शादी के बंधन में बंधे हैं तो ऐसा नहीं है. उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में एक कपल का किरदार निभाया और इसी में उन्होंने शादी रचाई. असल जिंदगी में न सही, लेकिन रील लाइफ में आखिरकार लोगों की उनकी फेवरेट जोड़ी को शादी करता देखने की तमन्ना पूरी हो गई. उनका म्यूजिक वीडियो ‘कुछ इतने हसीन’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग उन्हें इस तरह साथ में देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. कुछ लोग तो उन्हें असल में शादी करने के लिए कह रहे हैं.
View this post on Instagram
अंकित और प्रियंका के बीच कैसा है रिश्ता
जब अंकित और प्रियंका ने साथ में ‘उड़ारियां’ किया था, उस वक्त खबरें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसी की वजह से अंकित और प्रियंका ने बतौर कपल ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री की थी. ‘बिग बॉस’ हाउस में प्रियंका और अंकित ने एक-दूसरे का बहुत साथ दिया. उनकी गहरी बॉन्डिंग उनके प्यार की ओर इशारा कर रही थी, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताया. खैर, दोनों चाहे जितना एक-दूसरे को अच्छा फ्रेंड बताए, फैंस उन्हें बतौर कपल एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- YRKKH Spoiler Alert: अक्षरा ने अभि को दिखाया सच्चाई का आईना, अभिमन्यु को लौटाया खाली हाथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)