Ankit Gupta ने 3 बार उडारियां को किया था रिजेक्ट, फिर इस दोस्त के कहने पर माने थे एक्टर
Ankit Gupta News: अंकित गुप्ता ने शो उडारियां में लीड रोल निभाया था. इस शो ने उन्हें खूब नेम-फेम दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं अंकित ने इस शो को तीन बार इंकार किया था.
![Ankit Gupta ने 3 बार उडारियां को किया था रिजेक्ट, फिर इस दोस्त के कहने पर माने थे एक्टर ankit Gupta rejecting Udaariyaan 3 Times accepting after this friend advice Ankit Gupta ने 3 बार उडारियां को किया था रिजेक्ट, फिर इस दोस्त के कहने पर माने थे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/f1b8e4b104b010bb9d3d37826749aec11701324631581587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankit Gupta News: बिग बॉस 16 फेम एक्टर अंकित गुप्ता आज टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं. अंकित ने शो उडारियां में लीड रोल प्ले किया था. इस शो ने उनके करियर में अहम रोल निभाया. हालांकि, क्या आपको पता है कि अंकित ने ये शो करने से पहले तीन बार रिजेक्ट कर दिया था. फिर एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने उडारियां के लिए हां की.
अंकित ने उडारियां को किया था रिजेक्ट
टेली चक्कर की खबर के मुताबिक, 'मेरे इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त हैं, जैसे प्रियंका चौधरी, परम सिंह, जो सही सलाह देते हैं. जब भी मुझे परेशानी होती है तो मैं उनके पास जाता हूं और बात करता हूं. जब मुझे उडारियां से कॉल आया तो मैंने मना कर दिया था. मैंने 3 बार उडारियां को रिजेक्ट किया था. मैंने परम से पूछा कि क्या करूं. मेरा कोई भी प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो रहा है.'
दोस्त की सलाह पर किया उडारियां
आगे अंकित ने परम संग हुई बातचीत के बारे में बताया. अंकित ने कहा, 'परम ने मुझसे 3 सवाल पूछे थे- बॉम्बे में कोई और काम है? तुमने कभी सोलो में लीड किया है? बॉम्बे में रहने का मन है? तो फिर जाओ न.'
बता दें कि इस शो में प्रियंका चौधरी अंकित के अपोजिट रोल में थीं. शो को फैंस ने काफी प्यार दिया. अंकित और प्रियंका की जोड़ी को भी पसंद किया गया.
अंकित के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने बालिका वधू, ओये जस्सी, बेगूसराय, कुंडली भाग्य जैसे शोज किए हैं. हालांकि, उन्हें नेम-फेम शो उडारियां और बिग बॉस 16 से ही मिला. पिछली बार वो शो जुनूनियत में नजर आए. जुनूनियत को फैंस ने पसंद नहीं किया.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)