Ankit Gupta Struggle Days: ऑडिशन पर जाने के लिए नहीं होते थे पैसे, कॉल सेंटर में भी किया काम, स्ट्रगल के दिनों में अंकित गुप्ता ने ऐसे गुजारे दिन
Ankit Gupta Struggle Days: एक्टर अंकित गुप्ता को शो उडारियां से नेम-फेम मिला था. इसके बाद वो शो बिग बॉस 16 में नजर आए. इस शो ने भी उनके करियर ग्राफ को ऊपर पहुंचाया.
Ankit Gupta Struggle Days: एक्टर अंकित गुप्ता की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. उन्होंने अपने टैलेंट से फैंस के दिलों में बहुत कम समय ही खास जगह बना ली है. हाल ही उन्होंने शो जुनूनियत की शूटिंग खत्म की. अंकित ने उडारियां और बिग बॉस 16 जैसे शोज भी किए हैं. हालांकि, एक्टर के लिए ये सब इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने कई मुश्किल दिनों का भी सामना किया है. अब एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की है.
बता दें कि अंकित ने कॉल सेंटर में भी काम किया है. उन्हें पहली सैलरी के रूप में 10,000 रुपये मिले थे.
पिंकविला से बातचीत में उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में मुंबई में सर्वाइव करना मुश्किल था. जब एक्टर ने मुंबई में 1BHK फ्लैट का किराया सुना था तो वो शॉक्ड रह गए थे. अंकित ने कहा कि मुंबई एक्सपेंसिव सिटी है. यहां पर ट्रैवल एक्सपेंस मैनेज करना भी मुश्किल होता है और इसी कारण से वो कई बार ऑडिशन भी छोड़ दिया करते थे, क्योंकि उनके पास ट्रैवल के पैसे नहीं होते थे.
बस से शूटिंग के लिए जाते थे अंकित गुप्ता
बता दें कि अंकित ने 17 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था. अंकित ने बातचीत में ये भी बताया कि जब उन्हें शो बालिका वधू मिला था तो उन्हें रोल के लिए 4000 रुपये मिलते थे. वो सेट पर बस से जाते थे और जब कोई उन्हें पहचान लेता था तो उन्हें थोड़ी शर्म महसूस होती थी. अंकित ने कहा, 'उस वक्त मैं बहुत यंग था. अब मुझे लगता है कि अगर इंसान अपनी सहुलियत के हिसाब से बस, रिक्शा या फिर कुछ भी ले सकता है.'
जब उनका शो सड्डा हक फेमस हो गया और अंकित को भी पहचान मिली तो उनकी जिंदगी बदली. इस शो के बाद उनकी जिदंगी में चीजें थोड़ी स्थिर हुईं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा संग जुड़ रहा मुनव्वर फारुकी का नाम, गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट