Ankit Gupta On Eviction From Bigg Boss 16: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ से अंकित गुप्ता का एविक्शन उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका है. अंकित गुप्ता की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. ‘उड़ारियां’ सीरियल में उन्हें खूब पसंद किया गया था. शो में भले ही अंकित गुप्ता शांत रहते थे और इस वजह से उन्हें कई बार नॉमिनेट भी किया गया, लेकिन हर बार फैंस के द्वारा उन्हें बचा लिया जाता था. हालांकि, शनिवार का वार में अंकित को घरवालों की वोटिंग से एविक्ट कर दिया गया. ‘बिग बॉस’ से बाहर जाने के बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर की है.
‘मंडली’ पर भड़के अंकित गुप्ता
बीते हफ्ते अंकित गुप्ता, टीना दत्ता, श्रीजिता डे और विकास मनकतला को नॉमिनेट किया गया था. इस बार जनता के वोट्स के आधार पर नहीं बल्कि घरवालों की वोटिंग पर एविक्शन का फैसला हुआ. ज्यादातर लोगों ने अंकित गुप्ता का नाम लिया और वे शो से बाहर हो गए. ईटाइम्स संग बातचीत में अंकित ने कहा कि, वह ‘मंडली’ की वजह से बेघर हो गए. अंकित ने कहा, “मंडली ने मुझे टार्गेट किया और मुझे बाहर कर दिया. अर्चना भी उस गैंग में शामिल हो गईं.”
‘बिग बॉस 16’ में वापसी पर बोले अंकित
अंकित गुप्ता ने कहा कि, हमेशा से उन्हें और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को टार्गेट किया गया है. हालांकि, इस टाइम प्रियंका लकी थी कि वह नॉमिनेशन से बच गई थीं और वह एविक्ट हो गए. अंकित ने शो में फिर से वापसी को लेकर कहा कि, अगर वह शो में वापसी करेंगे तो सिर्फ प्रियंका के लिए करेंगे. बता दें कि, 'बिग बॉस' में साजिद खान, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया और सुंबुल तौकीर खान के ग्रुप को 'मंडली' कहा जाता है.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: शीजान से ब्रेकअप के बाद 15 दिनों में ऐसा क्या हुआ? जो तुनिषा शर्मा ने कर ली सुसाइड