Ankita Lokhande और विक्की जैन हैं एक दूसरे के सपोर्ट सिस्टम, एक्ट्रेस बोलीं- 'वो मुझे इंस्पायर करते हैं और मैं पूजा पाठ..'
Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हाल ही में अंंकिता ने एक इंटरव्यू में अपने पति विक्की जैन को लेकर बात की और कहा कि वे काफी सपोर्टिव हैं.
Ankita Lokhande Husband Vicky Jain Supported Her: अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल है. विक्की और अंकिता ने साल 2021 में शादी की थी. तब से ये जोड़ी अपनी प्यारी तस्वीरों और लाइफ से जुड़ी हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे है. फैंस भी इस जोड़ी की हर तस्वीर को बहुत पसंद करते हैं. इन सबके बीच अंकिता भी वक्त-वक्त पर अपनी फेयरी टेल जैसी मैरिड लाइफ के बारे में खुल कर बात करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति की जमकर तारीफ की और खुलासा किया कि वह उसका समर्थन कैसे करता है।उनका सपोर्ट कैसे करते हैं.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हैं एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन से मिलने वाले सपोर्ट के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनका और विक्की का कॉम्बिनेशन अच्छा है और उनके पति हमेशा उन्हें काम करने के लिए सपोर्ट करते रहते हैं.
अंकिता ने कहा, "विक्की वह इंसान हैं जो मुझे इंस्पायर करते रहते हैं. वह मुझसे कहते है कि तुम्हें काम करना चाहिए, तुम बहुत टैलेंटेड हो और मुझे लगता है कि उनके सपोर्ट के बिना यह सब पॉसिबल नहीं होगा. वह मेरी जर्नी का सबसे बड़ा हिस्सा है. वह मुझे इंस्पायर करते रहते हैं, मैं पूजा पाठ जैसी कई अन्य चीजों के लिए उस पर दबाव डालती रहती हूं. मुझे लगता है कि हम एक अच्छा कॉम्बिनेशन हैं."
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे कैसे अपनी वर्क-लाइफ के बीच बैलेंस बनाए रखती हैं?
इंटरव्यू में आगे अंकिता लोखंडे ने बताया कि वह अपनी वर्क-लाइफ के बीच बैलेंस बनाए रखती हैं? दिवा ने कहा कि वह अपने काम और पर्सनल लाइफ दोनों में अपना बेस्ट देना चाहती हैं. ये शेयर करते हुए कि वह मंदिरों में जा सकती हैं और फिर किसी पार्टी में भी रॉक भी कर सकती हैं, अंकिता ने कहा कि वह घर पर एक स्टार बनना चाहती हैं, साथ ही अपने करियर में कुछ शानदार काम करना भी जारी रखना चाहती हैं.
अंकिता कहती हैं, "मुझे सब कुछ करना पसंद है. जब मैं मां बनूंगी तो वह भी बहुत अच्छे से करूंगी. ऐसा नहीं है कि मैं जानबूझकर कुछ भी करने की कोशिश कर रही हूं, यह मेरा हिस्सा है."
ये भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की मेहंदी सेरेमनी की तैयारियां शुरू, सामने आई वीडियो