Ankita Lokhande And Vicky Jain: अंकिता लोखंडे की सगाई में जमकर नाची Pavitra Punia, Eijaz Khan के साथ किया बिजली-बिजली गाने पर जबर्दस्त डांस
Ankita Lokhande And Vicky Jain: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की सगाई में अभिनेता एजाज खान और पवित्रा पुनिया की जोड़ी ने जमकर धमाल मचाया, दोनों हार्डी संधू के गाने बिजली-बिजली पर डांस करते दिखे.
![Ankita Lokhande And Vicky Jain: अंकिता लोखंडे की सगाई में जमकर नाची Pavitra Punia, Eijaz Khan के साथ किया बिजली-बिजली गाने पर जबर्दस्त डांस Ankita Lokhande And Vicky Jain engagement, Pavitra Punia and Eijaz Khan dance on Bijlee Bijlee song Ankita Lokhande And Vicky Jain: अंकिता लोखंडे की सगाई में जमकर नाची Pavitra Punia, Eijaz Khan के साथ किया बिजली-बिजली गाने पर जबर्दस्त डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/d0d66b7f842075cc780d1119323012b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande And Vicky Jain: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande ) और विक्की जैन (Vicky Jain) मंगलवार 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी मुंबई के फाइव स्टार होटल में हो रही हैं. उनकी शादी की सगाई, मेहंदी और हल्दी की रस्म हो चुकी हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं. इस बीच अंकिता की सगाई का एक और धमाकेदार वीडियो सामने आया है जिसमें बिग बॉस 14 के सबसे हॉट कपल एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) जमकर नाचते दिख रहे हैं. अपनी दोस्त की शादी में पवित्रा ने एजाज के साथ बिजली-बिजली गाने पर खूब बिजलियां गिराईं.
पवित्रा-एजाज की जोड़ी ने गिराई बिजलियां
पवित्रा और एजाज की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दोनों अक्सर एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते हैं. उनके बीच की ऐसी ही कैमिस्ट्री अंकिता की सगाई में भी दिखाई दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पवित्रा यहा पर्पल कलर की शिमरी साड़ी में पहुंची थी और उन्होंने अपने बालों में लोअर बन बनाया था. इसके साथ ही उनके गले में डबल लेयर्ड खूबसूरत नेकलेस भी दिखाई दे रहा था जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था, वहीं एजाज ने ब्लैक कलर का सूट पहना था. दोनों ने यहां मिलकर बिजली-बिजली गाने पर धमाकेदार डांस किया.
पवित्रा और एजाज की मुलाकात बिग बॉस 14 में ही हुई थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. शो में रहते हुए ही दोनों की शादी को लेकर भी खूब चर्चा हुई थी. बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. हालांकि शादी को लेकर दोनों क्या प्लान कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कभी खुलकर बात नहीं की. वहीं अंकिता और विक्की जैन की बात करें तो आज की रात भी जमकर धमाल मचाने की तैयारी की गई है. दोनों की तरफ से शानदार कॉकटेल पार्टी दी गई है जिसमें रैपर बादशाह भी परफॉर्मेंस देंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)