TV Actress Love Life: पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ शादी की है. दोनों को बिग बॉस 17 में देखा गया था. इस शो में दोनों के बीच में काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिले थे. बात यहां तक पहुंच गई थी कि शो के बाद दोनों अपने रास्ते अलग कर लेंगे. हालांकि, शो से निकलने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को संभाला और चीजों को ठीक किया. अब दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. 


हालांकि, ये  बात बहुत कम लोग जानते हैं कि विक्की जब अंकिता को डेट कर रहे थे, तो 1 महीने में ही छोड़कर भाग गए थे. फिर दोबारा वो उनके साथ रिलेशनशिप में आए और फिर शादी की.


कैसे करीब आए विक्की-अंकिता? 


अंकिता और विक्की ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी लव लाइफ के बारे में बात की थी. अंकिता ने कहा था- हम दोनों एक पार्टी में मिले थे. उस वक्त हम दोनों किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे. उसके बाद हम दोस्त बने. हम सालों तक दोस्त रहे. फिर 5 साल पहले विक्की ने मुझे प्रपोज किया और फिर ये मेरे पेरेंट्स से मिला और बस मैंने हां कर दी. 



फिर अंकिता ने कहा कि विक्की ने जब मुझे प्रपोज किया था, उससे एक साल पहले हम 1 महीने के लिए रिलेशनशिप में रहे थे. उस वक्त हम शादी करना चाहते थे, लेकिन विक्की मुझसे डर गया और चला गया था. विक्की ने कहा था कि मैं इससे शादी नहीं कर सकता हूं. हमारी लाइफ स्टाइल बहुत अलग थी. ये बिलासपुर में रहता था और मैं मुंबई में. इसको उस वक्त लगा था कि मुझे लड़की बिलासपुर में चाहिए. तो मैंने बोला था देख ले, अभी इतना प्यार हुआ भी नहीं है.


फिर विक्की कहते हैं- मुझे लगता है कि समय सही होना चाहिए. जब हम दोबारा मिले तो हम दोनों ही शादी करना चाहते थे और फिर अपने आप ही चीजें हो गईं.


ये भी पढ़ें- Watch Video: पसीने में लथपथ दिखे सलमान खान, भारी सिक्योरिटी के बीच पोलिंग बूथ पहुंचकर डाला वोट