Sushant Singh Rajput की मौत के बाद ट्रोल होने पर छलका Ankita Lokhande का दर्द, बोलीं- Vicky Jain ने जो उस वक्त किया कोई नहीं कर सकता
Ankita And Vicky On Sushant Singh: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हाल ही में स्मार्ट जोड़ी के विनर बने हैं. इसी शो के दौरान इस कपल ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के दौरान की परिस्थिति के बारे में बात की.
Ankita Lokhande And Vicky Jain Opened Up About Sushant Singh Rajput Death: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) स्टार प्लस (Star Plus) के रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) के विनर बन चुके हैं. शादी के महज ही कुछ दिनों बाद दोनों ने इस शो में एंट्री ली. शो के विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये का नकद इनाम भी दिया गया. विक्की ने शो में उस दौरान की बात की, जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushat Singh Rajput Death) का निधन हुआ था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि एक कपल के तौर पर ये सब हैंडल कर पाना कितना कठिन था. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद ट्रोल्स से कैसे निपटी उसके बारे में खुलकर बात की. उस वक्त अंकिता (Ankita) अपने पति विक्की (Vicky) को डेट कर रही थीं. अंकिता (Ankita) ने बताया कि अगर उनके साथ विक्की नहीं होते तो वो सुशांत (Sushant) के लिए स्टैंड लेने में कामयाब नहीं हो पातीं.
एक इंटरव्यू के दौरान जब अंकिता (Ankita) से सुशांत (Sushant) की मौत के दौरान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2016 में उनका दिवंगत एक्टर संग ब्रेकअप हो गया था. साल 2018 में उन्होंने विक्की को डेट करना शुरू कर दिया था. हालांकि सुशांत (Sushant) की जब मौत हुई तो विक्की (Vicky) पर ट्रोल्स ने हमला बोला. अंकिता (Ankita) ने आगे कहा कि विक्की (Vicky) को छोड़ने के लिए सोशल मीडिया द्वारा मुझे कहा गया, क्योंकि मैं सुशांत के संग अच्छी थी. किसी भी आदमी को अपने एक्स के बारे में टीवी पर बात करनेवाली और इंटरव्यू देने वाली लड़की पसंद नहीं आएगी. हर रोज एक नई कहानी सुनने को मिल रही थी और वहीं मैं हर समय सुशांत (Sushant) के बारे में बात कर रही थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि इस दौरान विक्की (Vicky) के परिवार ने भी उनका भरपूर साथ दिया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़े:- Malaika Arora Divorce: अरबाज़ से तलाक के बाद इस वजह से डरी हुई थीं मलाइका अरोड़ा, खुद किया था खुलासा!
अंकिता ने कहा- विक्की हमेशा मेरी ताकत बने रहे
उनके माता-पिता के लिए भी ये समय काफी कठिन था.अंकिता ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि कोई और लड़का अगर होता तो वो छोड़ देता, लेकिन वहीं विक्की (Vicky) मेरी ताकत बन खड़े रहे और मुझसे कहा- जो कुछ भी आपको लगता है वो सुशांत (Sushant) के लिए सबसे अच्छा है. यही वजह थी कि सुशांत (Sushant) के लिए मैं अपना बेस्ट दे पाई. सदमे की स्थिति में हम दोनों रह रहे थे और हमारे जीवन को ट्रोल्स ने और भी ज्यादा कठिन बना दिया था.
View this post on Instagram
छह महीने मेरे अतीत को उछाला गया
सुशांत (Sushant Death) की जब मौत हुई और उनके बारे में मैंने बात करना शुरू किया तो हमेशा यही सोचा करती थी कि क्या मैं ये सही काम कर रही हूं, और इस दौरान विक्की (Vicky) थी थे जिन्होंने मेरा पूरा साथ दिया. सुशांत (Sushant) के संग मेरे अतीत की छह महीने तक लगातार कहानियां सामने आ रही थीं. विक्की (Vicky) की स्थिति में अगर मैं होती, तो एक औरत के संग उसे अपने अतीत के बारे में बात करते हुए नहीं देख पाती. सुशांत (Sushant) के लिए मैंने एक स्टैंड लिया था और वो इसलिए संभव हो पाया क्योंकि मेरी तरफ विक्की (Vicky) था.
ये भी पढ़े:- The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने की अर्चना पूरन सिंह की टांग खिंचाई, कहा- हम जा रहे हैं तभी आपका शो...