अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर चंद और तस्वीरों को फैंस के बीच शेयर किया है. उनकी इस तस्वीरों को उनके फैंल खूब पसंद कर रहे हैं जिसमें वह ट्रेडीशन लेकिन ग्वैमरस अंदाज़ में नजर आ रही हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अपनी पहली फिल्म का फर्स्ट लुक अंकिता ने शेयर किया था जिसमें वो 'झलकारी बाई' का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी, जो कि रानी लक्ष्मीबाई की सेना में एक सैनिक थीं.
इस फिल्म के लिए अंकिता ने घुड़सवारी भी सीखी है. इस फिल्म के निर्देशक राधा कृष्णा जगरलमुदी है. ‘बाहुबली’ का स्क्रीनप्ले लिखने वाले के वी विजेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. इस फिल्म की शूटिंग जून में ही शुरू हो चुकी है.