Ankita Lokhande Father Last Rite: पिता के जाने से टूटी अंकिता लोखंडे का हुआ बुरा हाल, पति विक्की ने गले लगाकर यूं संभाला
Ankita Lokhande Father: पिता के जाने से अंकिता लोखंडे का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस दौरान पति विक्की जैन ने पत्नी अंकिता को गले लगाकर संभाला. अंकिता अपने पिता के चले जाने के गम से बेहद आहत दिखीं.

Ankita Lokhande Father Death shashikant lokhande: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता का बीते दिन 12 जुलाई को देहांत हो गया. रविवार को अंकिता के पिता श्रीकांत लोखंडे का अंतिम संस्कार हुआ. पिता के जाने से एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस दौरान पति विक्की जैन ने पत्नी अंकिता को गले लगाकर संभाला. अंकिता अपने पिता के चले जाने के गम से बेहद आहत दिखीं, इस दौरान उन्हें काफी रोते बिलखते हुए देखा गया.
पिता के जाने से टूटी अंकिता लोखंडे का हुआ बुरा हाल
अंकिता के पिता की मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है. अंकिता के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए तमाम बड़े सितारे आए. कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को भी इस दौरान देखा गया. अंकिता ने पिता को कंधा दिया और परिवार को भी संभाला. वहीं पति विक्की जैन भी नजर आए. इस वक्त में उन्होंने अंकिता को काफी संभाला.
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे को पति विक्की ने गले लगाकर संभाला
पिता श्रीकांत लोखंडे के अंकिता बेहद करीब थीं. वह अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती थीं. वहीं पिता के जाने के गम में अंकिता पूरी तरह टूट गई हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल परिवार के सभी सदस्य इस दुख की घड़ी में एक दूसरे को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि अंकिता के पिता पेशे से बैंकर थे. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था. एक्ट्रेस हॉस्पिटल में कई बार स्पॉट भी हुई थीं. मगर बीमारी से जूझने के कई दिन बाद शशिकांत लोखंडे ने 12 अगस्त 2023 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया. अंकिता ने साल 2009 में एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता से एक्टिंग में करियर शुरू किया था.
यह भी पढ़ें: Jasmin Bhasin: आधे घंटे तक एयरपोर्ट बस में फंसी रहीं जैस्मिन भसीन, परेशान हुई एक्ट्रेस ने फैंस को बताई आपबीती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

