अंकिता लोखंडे ने खोला अपनी सफलता का राज, 'मणिकर्णिका' से कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू
'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही अंकिता ने कहा कि मैं अपने करियर के हर हिस्से और मुझे जो सराहना मिली है, उसके लिए माता-पिता की आभारी हूं. उतार-चढ़ाव के दौर में वे मेरे साथ मजबूत स्तंभ की तरह खड़े रहे हैं.
![अंकिता लोखंडे ने खोला अपनी सफलता का राज, 'मणिकर्णिका' से कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू Ankita Lokhande credited her success to her parents, She is doing debut with Manikarnika: The Queen of Jhansi in Bollywood अंकिता लोखंडे ने खोला अपनी सफलता का राज, 'मणिकर्णिका' से कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/18213800/ankita.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे जल्द ही कंगना रनौत स्टारर 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में झलकारी बाई के किरदार में नजर आने वाली हैं. अपनी इस फिल्म को लेकर वो काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं. अंकिता ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. अंकिता जब फिल्म के प्रमोशन के लिए अपने गृह नगर इंदौर पहुंचीं तो वहां पर उनके माता-पिता भी मौजूद थे.
अंकिता ने कहा कि करियर के उतार-चढ़ाव भरे दौर में उनके माता-पिता हमेशा उनके साथ मजबूत स्तंभ की तरह खड़े रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं अपने करियर के हर हिस्से और मुझे जो सराहना मिली है, उसके लिए माता-पिता की आभारी हूं. उतार-चढ़ाव के दौर में वे मेरे साथ मजबूत स्तंभ की तरह खड़े रहे हैं." अंकिता ने कहा कि माता-पिता ने करियर के सफर में हमेशा उनका साथ दिया है और वह ऐसे माता-पिता को पाकर खुशकिस्मत महसूस करतीं हैं.
Funny Video: क्या हार्दिक पांड्या और केएल राहुत की मुसीबत की वजह हैं करण जौहर?
बता दें टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं अंकिता फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं. 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में अभिनेत्री कंगना रनौत हैं, जबकि झलकारी बाई के किरदार में अंकिता हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. इसके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'ठाकेर' भी रिलीज हो रही है.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
यह भी देखें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)