मुंबई: जी टीवी के मशहूर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की अभिनेत्री अंकिता लोखंडे बहुत जल्द फिल्म 'मणिकर्णिका' से रुपहले पर्दे पर चमकने जा रही हैं. लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री अंकिता के पास एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी है जो उनकी तस्वीरों की दीवानी है, एंटरटेन्मेंट की दुनिया के अलावा लोग इंटरनेट पर भी अपनी पसंदीदा अभिनेत्री की झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.





अभिनेत्री ने हाल ही में फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर खुद की चंद तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में वह रेट्रो लुक में नजर आ रही हैं. उनका यह अंदाज सदाबहार अभिनेत्री हेलेन के लिए एक ट्रिब्यूट था. इतना ही नहीं अंकिता ने हेलेन के मशहूर गानों पर थिरकती भी नजर आईं.





अपनी इन तस्वीरों के कैप्शन में अंकिता ने मशहूर अदाकारा हेलेन की उप्लब्धियों पर बात करती नजर आईं.





तस्वीरों में अंकिता रेट्रो लुक में बेहद सुंदर और अलग दिखाई दे रही हैं. अंकिता टेलीविजन की सबसे चर्चित अदाकाराओं में से एक हैं, जी टीवी पर दिखाए गए सीरियल पवित्र रिश्ता में 'अर्चना' के उनके किरदार से उन्हें घर-घर में प्रसिद्धी मिली.





पांच साल तक चले इस सीरियल में अंकिता डबल रोल में भी नजर आई थीं. इस सीरियल में अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने कई अवॉर्ड अपने नाम किए. इस शो के बाद अंकिता ने एक लंबा ब्रेक लिया. उनके फैंस उन्हें छोटे पर्दे पर हमेशा मिस करते हैं, मगर उनके लिए खुशी की बात यह है कि अंकिता जल्द ही कंगना रनौत के साथ रुपहले पर्दे पर नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से अंकिता बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.