Ankita Lokhande Emotional Post: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता की 12 अगस्त को डेथ हो गई. अब एक्ट्रेस ने अपने पापा के नाम एक स्पेशल नोट शेयर की है. साथ ही उन्होंने बहुत सारी अनसीन फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वो अपने पापा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
अंकिता लोखंडे की स्पेशल पोस्ट
अंकिता लोखंडे ने पोस्ट कर लिखा,'हैलो, पापा मैं आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकती, बस इतना कहना चाहती हूं कि मैंने आपके जैसा स्ट्रॉन्ग, एनर्जेटिक और अडोरेबल इंसान अपनी लाइफ में नहीं देखा. जब आप हमें छोड़कर गए तो मुझे आपके बारे में और भी ज्यादा पता चला. जितने भी लोग आपसे मिलने आए वे सिर्फ आपकी तारीफ कर रहे थे कि कैसे आप उन्हें हर दिन गुड मॉर्निंग के भेजते थे. आप लोगों को कैसे वॉइस या वीडियो कॉल करते थे, जब आप उन्हें याद करते थे. आपने सभी के साथ हर रिश्ते को जीवंत रखा. और अब मुझे पता चला कि मैं भी ऐसी क्यों हूं, ये सिर्फ आपकी वजह से है मेरे पापा.'
आगे उन्होंने लिखा,'आपने मुझे बेस्ट लाइफ, यादें और रिश्ते दिए. आपने मुझे कभी हार माननी नहीं सिखाई. आपने मुझे हमेशा पंख दिए और जिंदगी को खुशी से जीना सिखाया. मैं आपको कभी नहीं जाने दुंगी क्योंकि आप मेरी आत्मा का हिस्सा हो. मैं और मम्मी पिछले तीन दिन से बस यही सोच रहे हैं कि जगने के बाद क्या करना है, क्योंकि सारे दिन ये होता था, पापा का खाना, पापा के फ्रूट्स, पापा का ब्रेकफास्ट वगैरह. लेकिन अब हमारे पास कुछ नहीं बचा है, क्योंकि आप छोड़कर चले गए.'
अंकिता ने लिखा,'हमें स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए थैंक्यू. और हां, आप लकी हैं कि आपको मेरी मां जैसी पत्नी मिली. उनके पास जो था वो उन्होंने आपको दे दिया. वास्तव में सबकुछ. मुझे पता है आप उन्हें बहुत प्यार करते थे पापा और मैं आपसे प्रॉमिस करती हूं कि हम उनका बहुत ख्याल रखेंगे. मैं आपसे वादा करती हूं कि उन्हें जिंदगी की हर खुशी देंगे. मैं वादा करती हूं कि मैं उन्हें पहले से भी ज्यादा पैंपर करूंगी. हर चीज के लिए थैंक्यू. मैं जो आज हूं वो बनाने के लिए थैंक्यू. आई लव यू पापा.'
मेरे पापा मेरी लाइफ के सबसे स्ट्रॉन्ग और हैंडसम मैन हैं. आपकी एंजेल मिंटू.