Sushant के सुसाइड के बाद Ankita Lokhande के पति को सहने पड़े थे लोगों के ताने, अब Vicky Jain ने तोड़ी चुप्पी
Ankita Lokhande Husband On Trolls: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद काफी आलोचना सहनी पड़ी थी. अब एक्ट्रेस के पति ने इस पर रिएक्शन दिया है.
![Sushant के सुसाइड के बाद Ankita Lokhande के पति को सहने पड़े थे लोगों के ताने, अब Vicky Jain ने तोड़ी चुप्पी Ankita Lokhande husband Vicky Jain talked about to face trolling during Sushant Singh Rajput Suicide Sushant के सुसाइड के बाद Ankita Lokhande के पति को सहने पड़े थे लोगों के ताने, अब Vicky Jain ने तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/37f5b1d1abab120d29e446a7a424a6811676451309673454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande Husband Vicky Jain On Trolls: टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ फेम टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. कपल ने 14 दिसंबर 2021 को ही शाही अंदाज में शादी रचाई थी. हाल ही में, अंकिता के पति विक्की जैन ने खुलासा किया है कि, एक्ट्रेस क एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद उन्हें कितनी आलोचना का सामना करना पड़ा.
अंकिता के पति विक्की जैन को सहनी पड़ी आलोचनाएं
अब विक्की जैन ने बॉलीवुड बबल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि सुशांत के निधन के बाद लोगों ने उन्हें और उनकी फैमिली को टार्गेट करना शुरू कर दिया था. बिजनेसमैन ने कहा, “मुझे लगा कि मुझे कुछ नहीं करना चाहिए. परिवार में एक समस्या हुई, जिसका हमें सामना करना था, क्योंकि हम गलत नहीं थे. हम हर तरह से सही थे. वह भी अपनी जगह पर ठीक थीं. जो उन्हें जानते हैं, उन्हें पता था कि वह सही हैं और वो उनके साथ खड़े थे. लोगों ने नरेटिव बनाया और पब्लिक फिगर होने के चलते लोगों को बात करने का मौका मिल गया था. कोई क्या कहता है इससे फर्क नहीं पड़ता है. सिर्फ एक चीज बची रहेगी और वह रिश्ता है.”
View this post on Instagram
विक्की-अंकिता ने नहीं कमजोर किया था अपना रिश्ता
विक्की जैन ने ये भी कहा कि उन्होंने उस घड़ी में अंकिता का हाथ छोड़ने की बजाय पकड़े रखा. उस क्रिटिकल सिचुएशन में काफी कुछ हो रहा था, लेकिन उनके बीच किसी तरह की लड़ाई नहीं हुई. उन्होंने एक-दूसरे के साथ मजबूती के साथ खड़े रहने का फैसला किया और इसी वजह से उनका रिश्ता बच गया. लाख प्रॉब्लम्स आने के बावजूद उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामे रखा. उन्होंने टीम बनकर सारी मुसीबतों का सामना किया. उन्होंने रिश्ते के लिए प्रोटेक्टिव रहने के लिए अंकिता की तारीफ भी की.
सुशांत के निधन से सुर्खियों में आई थीं अंकिता
14 जून 2020 को टीवी और बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई. एक्टर के सुसाइड की खबर ने पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. सुशांत के निधन से परिवार के बाद जिसे सबसे ज्यादा झटका लगा था, वह उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) थीं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि सुशांत ऐसा कदम उठा सकता है.
View this post on Instagram
सुशांत संग 6 साल रहा अंकिता का रिश्ता
सुशांत और अंकिता ने 6 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. हालांकि, बी-टाउन में कदम रखने के बाद सुशांत और अंकिता का रिश्ता कमजोर हो गया और वे अलग हो गए. जब सुशांत का निधन हुआ तो उनके फैंस कहने लगे कि अगर अंकिता ने उन्हें छोड़ा नहीं होता तो शायद सुशांत ऐसा न करते. इन चर्चाओं के बीच अंकिता के बॉयफ्रेंड से पति बने विक्की जैन को बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा. पहली बार उन्होंने इन आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ी है.
यह भी पढ़ें- Nidhi Shah Photo: शाह परिवार की रोती-बिलखती बहू किंजल ने पोस्ट कर दी ऐसी फोटो, फैंस की हट नहीं रही निगाहें!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)