पति Vicky Jain के साथ फुलऑन वेकेशन मोड में दिखीं Ankita Lokhande , रोमांटिक पोज हुआ वायरल
Ankita Lokhande on vacation: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ वेकेशन को एंजॉय कर रही हैं. दोनों के रोमांटिक मोमेंट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Ankita Lokhande on vacation: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को काफी एंजॉय कर रही हैं. अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ वेकेशन पर हैं और वहां की खूबसूरत तस्वीरों को अपने फैंस के बीच शेयर कर रही हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक्ट्रेस और उनके पति का रोमांटिक पोज काफी वायरल हो रहा है. अंकिता और विक्की की तस्वीरों को देख कर ऐसा लग रहा है कि इनका हनीमून अभी खत्म नहीं हुआ. कपल अपनी शादी के पहले साल में हैं और ऐसा लग रहा है कि वेकेशन पर बाहर नहीं आ पाए हैं.
रोमांटिक पोज देते अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
उनके हालिया पोस्ट की बात करें तो एक्ट्रेस क्रीम कलर के लॉन्ग जैकेट में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने गले में मफलर भी पहन रखा है. अंकिता ने अपने लुक को साइड स्लिंग बैग से कंप्लीट किया है. वहीं विक्की जैन की बात करें तो वह अंकिता लोखंडे की आंखों में देखते हुए नजर आ रहे हैं. विक्की जैन ने स्मार्ट सनग्लास को कैरी किया है और वह अपनी पत्नी का बांह थामकर रोमांटिक पोज दिया है.
View this post on Instagram
इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और कपल की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - आप दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी यूजर ने लिखा - जोड़ी सलामत रहे.
सुशांत सिंह राजपूत के साथ रहा था 'पवित्र रिश्ता'
अंकिता लोखंडे ने एकता कपूर के मशहूर टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से हासिल किया था. अंकिता और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के रिलेशनशिप की खबरें उन दिनों सुर्खियों में थी. मगर उनका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया और वे अलग हो गए. बाद में अंकिता को विक्की जैन के रूप में एक और प्यार मिला जिसके साथ उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बिताने का फैसला किया है.