Ankita Lokhande Video: ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने छोटे पर्दे के अलावा बॉलीवुड में भी अपनी काबिलियत साबित की है. उन्होंने ‘बागी 3’ और ‘मणिकर्णिका’ जैसी फिल्मों में काम किया है और खूब प्रसिद्धि हासिल की है. वह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं, लेकिन कई बार वह ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. हाल ही में अंकिता लोखंडे को एक बार ट्रोल कर दिया गया.


दरअसल, अंकिता लोखंडे हाल ही में अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड (International Iconic Award) पहुंचीं. इस दौरान अभिनेत्री ने अपने पति विक्की जैन के साथ एक एलिगेंट लुक अपनाया था. एक्ट्रेस ने स्काई ब्लू कलर की डीप नेक गाउन पहना था. उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट इयररिंग्स, मैसी हेयर बन और ग्लॉसी मेकअप के साथ पूरा किया था. वहीं, उनके लविंग हसबैंड विक्की जैन ब्लैक टक्सीडो में हैंडसम लग रहे थे.






यूं तो अंकिता लोखंडे का लुक कई लोगों को बेहद पसंद आया, लेकिन एक्ट्रेस अपने लुक में कुछ खास कंफर्टेबल नहीं लग रही थीं. एक वीडियो में कार से उतरते हुए उन्हें काफी असहज होते हुए देखा गया. यही नहीं बार-बार वह अपनी ड्रेस को भी ठीक करती हुई नजर आईं. अंकिता लोखंडे के इस वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






एक यूजर ने लिखा, ‘इतनी अनकंफर्टेबल ड्रेस.’ एक ने लिखा, ‘ऐसे कपड़े पहनो मत कि हाथ रखना पड़े.’ वहीं, एक यूजर ने कहा, ‘इस तरह के लोग पहले ऐसी ड्रेसेस पहनते हैं और फिर साबित करने की कोशिश करते हैं कि वे अपने शरीर की रिस्पेक्ट करते हैं.’ इस तरह फैंस एक्ट्रेस के अनकंफर्टेबल बिहेवियर पर कमेंट कर रहे हैं.










यह भी पढ़ें


जब ऐश्वर्या राय के नाम से बुरी तरह डर गई थीं सुष्मिता सेन, कॉम्पटीशन से वापस ले लिया था अपना नाम


Sushmita Sen On Mahesh Bhatt: जब महेश भट्ट की इस बात पर बुरी तरह भड़क गईं सुष्मिता सेन, गुस्से में आकर दी थी ये 'वॉर्निंग'