सज-धज कर सिंहासन पर बैठीं Ankita Lokhande की सास, विक्की जैन की मां का महारानी लुक हुआ वायरल
Ankita Lokhande mother in law viral video: अंकिता लोखंडे की सास रंजना जैन का लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में रंजना जैन महारानी लुक में दिखाई दे रही हैं.
![सज-धज कर सिंहासन पर बैठीं Ankita Lokhande की सास, विक्की जैन की मां का महारानी लुक हुआ वायरल Ankita Lokhande mother in law Ranjana Jain viral video Vicky mom Maharani look सज-धज कर सिंहासन पर बैठीं Ankita Lokhande की सास, विक्की जैन की मां का महारानी लुक हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/116af93e5314fbcf59e5bd076a21536c1708337697107707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande mother in law viral video: अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन रियलिटी शो बिग बॉस 17 का हिस्सा बने. पूरे शो के दौरान कपल लाइमलाइट में बना रहा. वहीं, अंकिता लोखंडे की सास रंजना जैन भी बिग बॉस के घर में नजर आईं. अंकिता की सास अपने कमेंट के चलते सुर्खियों में छा गईं. एक्ट्रेस की सास के वीडियो सोशल मीडियाा पर आते ही वायरल हो जाते हैं. वहीं, विक्की जैन की मां का एक और वीडिया सोशल मीडिया पर छा गया है. इसमें रंजना जैन एक सिंहासन पर बैठी हुईं हैं.
अंकिता की सास का वायरल हुआ वीडियो
अंकिता लोखंडे की सास बिग बॉस के बाद भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. विक्की की मां रंजना जैन का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रंजना जैन खूब सज-धज कर बैठी हुईं नजर आ रही हैं. रंजना जैन का ये वीडियो किसी शादी समारोह का नजर आ रहा है. शादी की स्टेज पर लगने वाले सोफे पर रंजना जैन बैठी हैं.
View this post on Instagram
विक्की की मां का महारानी लुक
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट विक्की जैन की मां रंजना जैन वायरल वीडियो में सिंहासन पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. विक्की की मां ने पीले रंग का लहंगा पहना है. साथ ही हरे रंग की चुनरी भी ओढ़े हुई है. अंकिता की सास ने गले में भारी ज्वैलरी सेट भी कैरी किए हैं. अंकिता लोखंडे की सास इस लुक में एक महारानी की तरह नजर आ रही हैं.
बिग बॉस के शो से मिली फेम
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच प्यार-मोहब्बत के साथ ही लड़ाई-झगड़ा भी देखा गया. वहीं, शो में फैमिली वीक में विक्की जैन की मां बिग बॉस के घर में आईं. विक्की की मां ने अपनी बहू अंकिता को लेकर कई तीखी बातें बोली थीं. विक्की की मां ने कहा था कि 'हम इनकी शादी के लिए राजी नहीं थे. विक्की ने अपनी मर्जी से शादी की है, वो अपने रिश्ते खुद संभाले.' तभी से अंकिता और उनकी सास का रिश्ता सुर्खियों में छा गया.
ये भी पढ़ें: राहुल वैद्य ने पत्नी दिशा और बेटी नव्या संग शेयर की पहली फैमिली फोटो, सिंगर ने अपनी प्यारी सी 'दुनिया' की दिखाई झलक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)