Ankita Lokhande Wedding: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग कुछ ही दिनों में सात फेरे लेने जा रही हैं. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने शादी की रस्में शुरू होने से पहले अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग शूट का वीडियो शेयर किया है. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) वीडियो में बॉयफ्रेंड विक्की संग कभी रेगिस्तान तो कभी समंदर के बीच रोमांस करती हुई दिख रही हैं. विक्की जैन (Vicky Jain) और अंकिता का प्री-वेडिंग शूट का यह वीडियो बेहद रोमांटिक है. अंकिता के फैंस उनके इस वीडियो पर काफी प्यार बरसा रहे हैं. 


अंकिता लोखंडे वीडियो में व्हाइट कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं. विक्की जैन ने भी व्हाइट पेंट शर्ट पहनी है. विक्की और अंकिता का रोमांस देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. अंकिता कभी रेगिस्तान के बीच तो कभी समंदर के बीच विक्की के संग रोमांटिक होती दिख रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता 14 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं. अंकिता-विक्की ग्रैंड हयात में शादी करने जा रहे हैं.  






ये भी पढ़ें: Bharti Singh Net Worth: लॉफ्टर क्वीन भारती सिंह की कुल संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान, 'कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड की लेती हैं इतनी फीस


रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता की शादी के फंक्शन 12 दिसंबर को शुरू होंगे. 12 दिसंबर को विक्की और अंकिता सगाई करेंगे. इसके बाद मेहंदी का फंक्शन होगा. पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज के साथ विक्की जैन से शादी करेंगी. अंकिता ने अपनी शादी की थीम रॉयल ट्रेडिशनल स्प्लेंडर हैं. शादी के बाद अंकिता ने 14 दिसंबर को ही रिसेप्शन भी करने का फैसला किया है.


अंकिता लोखंडे हाल ही में शादी की तैयारियां करते हुए चोटिल हो गई थीं. अंकिता को डॉक्टर ने बेड रेस्ट बताया है. फिलहाल अंकिता अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं वह नही चाहतीं कि उनकी शादी में कोई कमी रहे. फैंस को भी विक्की अंकिता की शादी का बेसब्री से इंतजार है. 


ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan Photos: सारा अली खान ने हल्के रंग के सूट में लूटी महफिल, दुपट्टा लहराकर हुईं शायराना