अंकिता लोखंडे ने नहीं ठुकाराया करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' का ऑफर, जानें क्या है सच्चाई
Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे को लेकर ऐसी अफवाह चल रही है कि एक्ट्रेस ने करण जौहर की वेब सीरीज 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' का ऑफर ठुकरा दिया है. लेकिन ऐसा नहीं है, जानिए सच क्या है.
![अंकिता लोखंडे ने नहीं ठुकाराया करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' का ऑफर, जानें क्या है सच्चाई ankita lokhande rejected karan johar web series Student Of The Year 3 offer here the truth अंकिता लोखंडे ने नहीं ठुकाराया करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' का ऑफर, जानें क्या है सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/864145c9c74133912c086b423e2caf851714641361508618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Student Of The Year 3: 'बिग बॉस 17' के बाद से ही अंकिता लोखंडे काफी लाइमलाइट में रहती हैं. अंकिता लोखंडे ने इस रियलिटी शो में अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री की थी. शो में कपल के बीच खूब लड़ाई देखने को मिली थी. 'बिग बॉस 17' में दोनों की लड़ाई देखकर फैंस को लगने लगा था कि बाहर जाकर ये कपल अलग हो जाएगा, हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
अंकिता ने नहीं ठुकाराया करण की फिल्म का ऑफर
सलमान खान का शो करने के बाद अंकिता लोखंडे रणदीप हुड्डा निर्देशित फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में अंकिता लोखंडे को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने करण जौहर की वेब सीरीज 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' का ऑफर ठुकरा दिया है. लेकिन ऐसा नहीं है, एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने कहा है कि ये खबरें फर्जी हैं और एक्ट्रेस कभी इस वेब सीरीज का हिस्सा नहीं थीं.
View this post on Instagram
जी हां अंकिता लोखंडे के 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' का हिस्सा होने की खबरें झूठी हैं. कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि करण जौहर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में शनाया कपूर और इब्राहिम अली खान को कास्ट करने का प्लान बना रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
'ला पिला दे शराब' गाने में पति के साथ आई थीं नजर
अंकिता को रणदीप हुड्डा निर्देशित 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में 'यमुनाबाई' की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. एक्ट्रेस ने हिस्टोरिक ड्रामा में दमदार एक्टिंग की और उनके परफॉरमेंस के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली.
फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने पहली बार अपने पति विक्की जैन के साथ 'ला पिला दे शराब' गाने में काम किया. फिलहाल अंकिता एक रोल पर हैं क्योंकि वह संदीप सिंह की मैग्नम ऑप्स सीरीज़ 'आम्रपाली' में एक शाही वेश्या की भूमिका निभाने की तैयारी कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: 'हीरामंडी' सीरीज में सारे बॉलीवुड स्टार्स पर अकेले भारी पड़ी ये टीवी एक्ट्रेस, दमदार एक्टिंग की खूब हो रही तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)