Smart Jodi: शादी के बाद लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर बोलीं अंकिता लोखंडे, कहा- मैं चाहती हूं वो हमेशा...
Smart Jodi Video: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शादी के बाद रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में हिस्सा लिया था. इस शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
![Smart Jodi: शादी के बाद लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर बोलीं अंकिता लोखंडे, कहा- मैं चाहती हूं वो हमेशा... Ankita Lokhande says long distance relationship with vicky jain has become more difficult after marriage Smart Jodi: शादी के बाद लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर बोलीं अंकिता लोखंडे, कहा- मैं चाहती हूं वो हमेशा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/6cac4399d28254c6b6c1cc3a430aa693_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande On Long Distance Relationship: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) कुछ समय पहले ही शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी की है. शादी के बाद अंकिता और विक्की कपल रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) का हिस्सा बने हैं. इस शो में अंकिता और विक्की अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अंकिता विक्की से शादी के बाद लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बारे में बात करती नजर आ रही हैं.
स्मार्ट जोड़ी के प्रोमो में अंकिता शो के होस्ट मनीष पॉल से कहती हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप हर किसी के बस की बात नहीं होती है फ्रैंकली. शादी तो हमारी अभी हुई है लेकिन इससे पहले से ही हम लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. विक्की बिलासपुर में हैं और मैं यहां रहती हूं. पहले-पहले ठीक लगता था कि आ रहा है थोड़ी-थोड़ी देर में मिलने और फिर वापस चला जाता है. जब से शादी हुई है तब से सच में बहुत मुश्किल हो गया है.
View this post on Instagram
अंकिता हुईं इमोशनल
अंकिता वीडियो में आगे कहती हैं कि रोज के ऐसे मूमेंट होते हैं लाइफ के जहां मैं चाहती हूं वो मेरे साथ हो. मैं जब रात को सोने जाऊं, मेरे पास मेरा पति होना चाहिए. मैं उनके कंधे पर सिर रखना चाहती हूं. इसकी अब इतनी आदत है ना मुझे अब और ये बहुत जरुरी है. मैं इस बॉन्ड की वजह से गर्व महसूस करती हूं.
आपको बता दें अंकिता और विक्की 14 दिसंबर को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुई थी. अंकिता और विक्की की शादी बहुत लैविश हुई थी. हर सेरेमनी की तस्वीरें देख फैंस दीवाने हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: DID लिटिल मास्टर्स के सेट पर पति का वीडियो देख क्यों रो पड़ीं मौनी रॉय? जानें पूरा मामला
Mika Singh के स्वंयवर के लिए Kapil Sharma हुए जोधपुर के लिए रवाना, बताया किस बात का है डर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)