Ankita Lokhande Father Death: अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का 68 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने शनिवार सुबह 11.45 बजे अंतिम सांस ली. इसके बाद से ही अंकिता का रो-रोकर बुरा हाल है. अंकिता अपने पिता के बेहद करीब थीं, ऐसे में उनकी मौत की खबर आते ही वो बुरी तरह टूट गई हैं. रविवार को अंकिता अपने पिता को आखिरी समय में कंधा देती भी नजर आईं. अब पिता की मौत के बाद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने पिता के श्रद्धांजलि कार्यक्रम की जानकारी दी है.


पिता की मौत के बाद अंकिता ने शेयर किया पहला पोस्ट
रविवार रात अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने पिता की प्रेयर मीट की डिटेल शेयर की है. अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक कार्ड की पिक्चर शेयर की जिसपर लिखा था, 'प्रेयर मीट. आप हमेशा याद आएंगे, शशिकांत लोखंडे. 14 अगस्त 2023. शाम 4 बजे से 6 बजे तक. ये मीट मुंबई के मलाड पश्चिम में होगी.'




पिता की मौत के बाद अंकिता काफी टूट गई हैं. इस दौरान विक्की जैन उन्हें संभालते नजर आए. इसके अलावा अंकिता के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने तमाम बड़े सितारे पहुंचे थे.






बैंकर थे अंकिता के पिता
आपको बता दें, अंकिता के पिता पेशे से बैंकर थे. वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था. एक्ट्रेस हॉस्पिटल में कई बार स्पॉट भी हुईं. बीमारी से जूझने के कई दिन बाद शशिकांत लोखंडे ने 12 अगस्त 2023 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया. अंकिता ने साल 2009 में एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.


यह भी पढ़ें: महेश भट्ट और किरण की कहानी है 'आशिकी', बेटी पूजा भट्ट ने Bigg Boss OTT 2 में किया शॉकिंग खुलासा