अंकिता लोखंडे, तेजस्वी प्रकाश समेत 25 सेलेब्स को लगा करोड़ों का चूना, शिकायत दर्ज
TV Stars Duped By Ad Company: टीवी सेलेब्स के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे समेत 25 सेलेब्स शामिल हैं. जिनके साथ करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है.

TV Stars Duped By Ad Company: टीवी सेलेब्स की पॉपुलैरिटी भी किसी बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं होती है. लोग उन्हें भी बहुत प्यार करते हैं और टीवी सीरियल्स के अलावा कई चीजों में उन्हें देखना चाहते हैं. इसी वजह से टीवी सेलेब्स कई एड भी करते हैं. मगर कुछ सेलेब्स को एड करना भारी पड़ गया है. अंकिता लोखंडे, तेजस्वी प्रकाश और अर्जुन बिजलानी समेत 25 सेलेब्स को करोड़ों का चूना लग गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एड एजेंसी ने इन सेलेब्स के साथ धोखा किया है. इन सितारों से एक एनर्जी ड्रिंक का एड करवाया गया. जिसके लिए उन्हें अभी तक पेमेंट नहीं किया गया है. इस मामले को लेकर सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी के संचालक रोशन भिंदर ने चेंबुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने पांच लोगों पर आरोप लगाए हैं.
1.5 करोड़ का लगा चूना
सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी के संचालक ने जिन पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है उनका नाम तनिष छेड़जा, मनु श्रीवास्तव, फैसल रफीक, अब्दुल और रितिक पांचाल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 1.5 करोड़ की राशि अभी बकाया है.
ये है मामला
शिकायत दर्ज कराने वाले रोशन ने बताया है कि उन्हें एक एड एजेंसी से कॉल आया था जिसमें कहा गया था कि उन्हें 25 कलाकारों की एनर्जी ड्रिंक के एड के लिए जरुरत है. कॉल के बाद रोशन को 10 लाख रुपये की रीसिप्ट भई भेजी गई लेकिन उनके अकाउंट में पैसे नहीं आए थे. उसके बाद उन्हें 100 सेलेब्स को दादर में एक पार्टी में लेकर आने को कहा गया. जहां पर 25 सेलेब्स को चुना गया. उसके बाद 1.32 करोड़ की डील फाइनल हुई. सेलेब्स ने इस एड को शूट किया और अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. सेलेब्स को 2 लाख और 90 हजार के दो चेक दिए गए थे लेकिन वो बाद में बाउंस हो गए.
अंकिता लोखंडे, जय भानुशाली समेत कुछ कलाकारों को 35 लाख रुपये एडवांस में मिले थे. बाद में उन्हें 80 लाख का चेक दिया गया था जो बाउंस हो गया था.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Mannat: मन्नत छोड़ कहां शिफ्ट हो रहे हैं शाहरुख खान, कौन होगा पड़ोसी? पढ़ें पूरी डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
