जी टीवी के मशहूर शो 'पवित्र रिश्ता' की फेम अंकिता लोखंडे जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. अंकिता 'मणिकर्णिका : द क्वीन्स ऑफ झांसी' फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. अभिनेत्री को लेकर आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता अगले साल शादी कर सकती हैं. बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट की बात करें तो अंकिता लोखंडे 2019 में शादी कर सकती हैं. अभिनेत्री मुंबई के कारोबारी विक्की जैन को डेट रही हैं, दोनों ने अपने इस रिश्ते को फिलहाल के लिए दुनियावालों के लिए एक राज़ ही रखा है.
दोनों के बीच नजदीकियां एक साल से ज्यादा वक्त से ही चल रही हैं, क्योंकि दोनों पिछले साल होली के मौके पर एक साथ देखे गए थे. उनकी करीबियों के देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि वे एक 'गुड फ्रेंड' से कहीं ज्यादा थे. हाल ही में अंकिता के जन्मदिन पर भी विकी जैन को देखा गया था. हालांकि, दोनों एक दूसरे को एक गुड फ्रेंड ही बताते हैं. सूत्र बताते हैं कि दोनों अपने रिश्ते के बारे में बहुत गंभीर हैं और केवल कुछ करीबी दोस्त उनके ऐसे रिश्ते के बारे में जानते हैं. बता दें अंकिता और विकी मुंबई में एक ही सोसाइटी में रहते हैं.
अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत जब एकता कपूर के हिट शो 'पावित्र रिश्ता' में लीड रोल निभाते थे, तब ये जोड़ी एक दूसरे को डेट किया करती थी. ऐसी अफवाहें थीं कि दोनों साल 2011 से एक दूसरे के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहते थे. सुशांत की 'राबता' में उनकी को-एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ निजदीकियों को उनके ब्रेक अप के पीछे कारण बताया गया था.
प्रोफेशनल लाइफ को देखें तो अंकिता लोखंडे फिल्म 'मणिकर्णिका' के साथ रुपहले पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म कंगना रनौत रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाने वाली हैं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत टीवी का सफर तय करने के बाद आज बॉलीवुड में एक कामयाब अभिनेता हैं.