Celebs reacts on Hina Khan Breast Cancer: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने 28 जून की सुबह काफी शॉकिंग न्यूज दी है. एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है और जो स्टेज थ्री पर है. हिना खान का इलाज शुरू हो चुका है और उन्होंने सभी को इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक पोस्ट के जरिए दी है. इस खबर पर एक्ट्रेस के साथ काम करने वाले, दोस्त और फैंस का रिएक्शन आया है.
हिना खान ने अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. इस चैलेंजिंग बीमारी के बाद भी मैं बताना चाहती हूं कि मैं ठीक कर रही हूं. मैं मजबूत, दृढ़ निश्चय वाली और इस बीमारी से लड़ने को तैयार हूं. मेरा इलाज शुरू हो चुका है और इससे जीत जाऊंगी.'
हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर पर सेलिब्रिटीज का रिएक्शन
हिना खान ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं अपने फैंस से इस समय में प्राइवेसी और रिस्पेक्ट की रिक्वेस्ट कर रही हूं. मैं आपके प्यार की सराहना करती हूं. इस निगेटिव जर्नी में आपके पर्सनल एक्सपीरियंस और सपोर्टिव सजेशन मेरे लिए पूरी दुनिया है. मेरी फैमिली और मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं इससे पूरी तरह से हेल्दी होकर निकलूंगी. कृपया आप अपना प्यार और दुआएं भेजें.'
हिना खान को हुई इस गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए एक्ट्रेस पूरी तरह से तैयार हैं. अब उन्हें हिम्मत देने के लिए ना सिर्फ फैंस बल्कि उनके साथ काम करने वाले सेलेब्स और उनके खास दोस्तों ने उनके लिए दुआएं कमेंट्स के जरिए भेजी हैं.
कॉमेडियन भारती सिंह ने लिखा, 'मेरी स्ट्रॉन्ग गर्ल जीत जाएगी लड़की. ढेर सारा प्यार भेज रही हूं.' एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने लिखा, 'हिना तुम दूसरी लड़कियों से ज्यादा मजबूत हो. ये समय बीत जाएगा. ढेर सारी हिम्मत, प्यार और दुआएं भेज रही हूं, भगवान तुम्हे आशीर्वाद दें.'
टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने लिखा, 'हे स्वीटी....ढेर सारी दुआएं, प्यार और बेस्ट विशेज भेज रही हूं, तुम फाइटर हो, तुम जल्दी अच्छी हो जाओगी.' कॉमेडी एक्टर सुनील ग्रोवर ने लिखा, 'तुम जल्द ही अच्छी हो जाओगी, विशेज और लव.' एक्ट्रेस अश्लेशा सावंत ने लिखा, 'तुम जल्द ही फिट एंड फाइन हो जाओगी और फिर से हमेशा की तरह रॉक करोगी. प्रेयर्स और ब्लैसिंग्स.'
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना खान की मां का रोल प्ले करने वाली लता सबरवाल ने लिखा, 'तुम मेरी मजबूत लड़की हो, हमेशा विनर हो.' इसी सीरियल में उनकी दूसरी को-एक्ट्रेस सुनीता राजवर ने लिखा, 'लव एंड ब्लैसिंग्स..मेरी मजबूर शेरखान.' एकता कपूर ने लिखा, 'लॉट्स ऑफ हिना.'
बता दें, 36 वर्षीय हिना खान ने साल 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस शो में बतौर लीड एक्ट्रेस हिना ने कई साल काम किया और घर-घर में 'अक्षरा' के नाम से पॉपुलर हुईं. इसके बाद हिना खान 'बिग बॉस 11' में भी मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं, टॉप-5 में भी जगह बना चुकी थीं. हिना ने कई पंजाबी फिल्में, कई म्यूजिक एल्बम में काम किया है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
यह भी पढ़ें: हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, बोलीं- तीसरी स्टेज पर हूं, मैं सबकुछ करने को तैयार हूं