टीवी कलाकार अंकिता लोखंडे बीते काफी लंबे समय से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि के एक दिन बाद ही उन्होंने विक्की जैन के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर को शेयर करने के साथ ही बॉयफ्रेंड विक्की जैन को दुनिया में सबसे अच्छा प्रेमी बताया है, इसके साथ ही उन्होंने जीवन के मुश्किल दौर में उनका साथ देने के लिए विक्की जैन का शुक्रिया भी अदा किया है.
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के दौरान अंकिता ने एक लंबी पोस्ट लिखते हुए बताया है कि वह जीवन की सबसे मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े हुए थे. उनका कहना है कि विक्की ही पहले इंसान थे जिन्होंने हर चीज में मदद की और सबसे पहले उनका हाल जाना. अंकिता ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि विक्की हमेशा से उनके लिए परेशान रहे और वह विक्की का साथ पाकर ठीक भी हुई. अंकिता ने अपनी पोस्ट में विक्की को इतना प्यार करने और दुनिया का बेस्ट बॉयफ्रेंड होने के लिए धन्यवाद दिया है.
अंकिता ने आगे लिखा है कि विक्की ने हर हालात में उनके लिए समय निकाला हमेशा उन्हें एक क्वीन की तरह ट्रीट किया. अंकिता के अनुसार उनके लिए छोटी-छोटी चीजें भी मायने रखती हैं. उनका कहना है कि विक्की ने उनसे वादा किया था कि एक दिन सब सही हो जाएगा और उन्होंने अपना वादा पूरी इमानदारी से निभाया. दोनों ने हर उतार-चढ़ाव में एक दूसरे का साथ दिया.
अंकिता ने अंत में लिखा है कि उनका दिल टूट चुका था और उन्हें लगता था कि फिर कभी प्यार और खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन इस बीच वह विक्की से मिली और उन्होंने अंकिता में विश्वास जताया और दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ. इसके अलावा अंकिता ने दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की बनाने के लिए विक्की का शुक्रिया अदा किया है, और आगे लिखा है कि वह विक्की को दुनिया की सारी खुशियां देने का वादा करती हैं.
बता दें कि सुशांत से अलग होने के बाद अंकिता विक्की जैन को बीते तीन साल से डेट कर रही हैं और उन्होंने इसी साल अप्रैल में अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. इसके अलावा मई में उन्होंने खुलासा किया था कि वह उसके साथ शादी के बंधन में बंधने पर विचार कर रही हैं.
इसे भी पढ़ेंः
20 Years Of Lagaan: आमिर खान ने कहा- हम हर सुबह चार बजे लोकेशन पर पहुंचते थे, गायत्री मंत्र सुनना आदत हो गई थी