Ankita Lokhande ने शेयर किया Sushant Singh Rajput के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा, बोलीं– उस दिन वो बहुत गुस्से में थे
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि वो दिन बहुत अजीब था.
टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक बार फिर दिवंगत एक्टर और अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद किया है. अंकिता ने सुशांत के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया है. अंकिता ने कहा कि, हमारी पहली मुलाकात सच में बहुत ही अजीब थी. साथ ही अंकिता ने एक घटना का भी खुलासा किया जिसने सुशांत को बहुत गुस्सा कर दिया था.
अंकिता ने सुनाया सुशांत का किस्सा
द क्विंट को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने सुशांत के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि, ये बहुत अजीब था. सुशांत शाहीर की तरह ही बहुत चुप है, वो सिर्फ अपना काम करते हैं. ऐसे ही सुशांत ने भी अपने दम पर सफलता हासिल की है. मुझे याद है कि, हमें एक प्रोमो शूट के लिए जाना था और सुशांत मुझे मेरे घर से लेने आए थे. मेरी मां भी वहां थी. मुझे याद है मुझे देर हो गई थी. मेरे बाल और मेकअप सुबह 4 बजे से हो रहे थे और सुशांत मेरे पास पहुंच चुके थे.
मैं लेट हो गई तो सुशांत बहुत गुस्सा हुए थे
उन्होंने आगे कहा कि, मैं सुबह 6 बजे नीचे आई और वो बहुत गुस्से में थे. नीचे आने के बाद मैं अपनी मां के साथ कार की पिछली सीट पर बैठ गई औऱ सो गई. वो इतना गुस्से में था कि पहले मैं देर से आई और फिर सोने चली गई पीछे की सीट पर. इसके बाद उन्होंने ड्राइवर से कार ली और रैश ड्राइविंग की. मुझे समझ नहीं आया कि वह ऐसा क्यों कर रहे थे. तब मेरी मां ने कहा 'उसे गुस्सा आ रहा है'.
पवित्र रिश्ता 2.0 में दिखेंगी अंकिता-शहीर
बता दें कि पवित्र रिश्ता अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है जिसमें अंकिता लोखंडे अर्चना की भूमिका निभाएंगी और शहीर शेख मानव की भूमिका निभाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Shraddha Kapoor ने ऐसे किया घर में गणपति का स्वागत, पूरे परिवार के साथ Inside Photos वायरल
KBC 13: Deepika Padukone ने की Ranveer Singh की ये शिकायत, सुनकर ऐसा था बिग बी का रिएक्शन