विक्की जैन को छोड़ वैलेंटाइन डे पर इनके साथ डेट पर गईं अंकिता लोखंडे, कहा- 'मेरी वैलैंटाइन मेरी नानी...'
Ankita Lokhande Video: अंकिता लोखंडे ने इस बार विक्की जैन के साथ नहीं बल्कि अपनी फैमिली के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपनी वैलेंटाइन से लोगों को मिलवाया.
![विक्की जैन को छोड़ वैलेंटाइन डे पर इनके साथ डेट पर गईं अंकिता लोखंडे, कहा- 'मेरी वैलैंटाइन मेरी नानी...' ankita lokhande valentine was not vicky jain but her grandmother said Meri Valentine meri nani hain विक्की जैन को छोड़ वैलेंटाइन डे पर इनके साथ डेट पर गईं अंकिता लोखंडे, कहा- 'मेरी वैलैंटाइन मेरी नानी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/52ad277957fb1258b3455cbc2de976db1707970659866355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande Valentine Day: बिग बॉस के बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अक्सर पति विक्की जैन के साथ नजर आती हैं. हर बार पति विक्की के साथ नजर आने वाली हैं अंकिता वैलेंटाइन डे के मौके पर ही पति के साथ नहीं थीं. अंकिता और विक्की हमेशा एक-दूसरे के लिए प्यार एक्सप्रेस करते रहते हैं लेकिन अंकिता ने बताया था कि वो इस साल विक्की जैन के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट नहीं कर रही है. अंकिता ने इस साल अपनी फैमिली की औरतों के साथ ये प्यार का दिन सेलिब्रेट किया है.
वैलेंटाइन डे के दिन अंकिता लोखंडे अपनी नानी, मम्मी और मासी के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुई थीं. अंकिता ने पिंक कलर की डेनिम ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पैपराजी ने अंकिता से बात भी की. उन्होंने उनके वैलेंटाइन डे के बारे में पूछा.
नानी और मां के साथ गईं डिनर डेट पर
जब पैपराजी ने अंकिता से उनके वैलेंटाइन डे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- मेरी वैलेंटाइन मेरी नानी हैं. नानी, मम्मी, मासी कितने लोग हैं. उसके बाद उन्होंने नानी और मासी को फोटोग्राफर्स से मिलवाया. अंकिता ने बताया कि वो वैलेंटाइन डे इस बार अपनी मम्मी की फैमिली के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं.
View this post on Instagram
साथ में ना सेलिब्रेट करने पर किया रिएक्ट
अंकिता ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में विक्की के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के बारे में बात की थी. अंकिता ने बताया कि पिछले साल विक्की मुझे शिमला लेकर गए थे. इस बार मैं अपने परिवार के साथ वैलेंटाइन डे मना रही हूं क्योंकि मैं काफी समय से बिग बॉस में थीं. वहीं विक्की किसी जरुरी काम से बिलासपुर गए हुए हैं. ये कुछ नया नही है. विक्की अक्सर काम के सिलसिले में बिलासपुर जाते रहते हैं.
बता दें अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 से ही सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. शो में उनकी और विक्की जैन की लड़ाई देखकर लोग चौंक गए थे. शो में इस कपल की पर्सनल लाइफ बहुत ज्यादा हाइलाइट हो गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)