'मणिकर्णिका' से डेब्यू करने जा रही अंकिता लोखंडे ने शेयर किया 'झलकारी बाई' का अपना फर्स्ट लुक
इस फिल्म के लिए अंकिता ने घुड़सवारी भी सीखी है. फिल्म के निर्देशक राधा कृष्णा जगरलमुदी हैं. ‘बाहुबली’ का स्क्रीनप्ले लिखने वाले के वी विजेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. इस फिल्म की शूटिंग जून में ही शुरू हो चुकी है.
जी टीवी के मशहूर शो 'पवित्र रिश्ता' की फेम अंकिता लोखंडे जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. अंकिता 'मणिकर्णिका : द क्वीन्स ऑफ झांसी' फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. इन दिनों इस फिल्म की तैयारियों में जुटी ये अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं. अंकिता ने इंस्टा पर इस फिल्म में अपने लुक से जुड़ी एक तस्वीरे को शेयर किया है.
View this post on Instagram
अंकता ने अपनी पहली फिल्म का फर्स्ट लुक ने शेयर किया है जिसमें वो 'झलकारी बाई' का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी, जो कि रानी लक्ष्मीबाई की सेना में उनकी एक शागिर्द थीं.
इस फिल्म के लिए अंकिता ने घुड़सवारी भी सीखी है. फिल्म के निर्देशक राधा कृष्णा जगरलमुदी हैं. ‘बाहुबली’ का स्क्रीनप्ले लिखने वाले के वी विजेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. इस फिल्म की शूटिंग जून में ही शुरू हो चुकी है.
अंकिता टेलीविजन की सबसे चर्चित अदाकाराओं में से एक हैं, जी टीवी पर दिखाए गए सीरियल पवित्र रिश्ता में 'अर्चना' के उनके किरदार से उन्हें घर-घर में प्रसिद्धी मिली. पांच साल तक चले इस सीरियल में अंकिता डबल रोल में भी नजर आई थीं. इस सीरियल में अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने कई अवॉर्ड अपने नाम किए. इस शो के बाद अंकिता ने एक लंबा ब्रेक लिया. उनके फैंस उन्हें छोटे पर्दे पर हमेशा मिस करते हैं, मगर उनके लिए खुशी की बात यह है कि अंकिता जल्द ही कंगना रनौत के साथ रुपहले पर्दे पर नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से अंकिता बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.