Bigg Boss 17: महीनों से खाली बैठी Ankita Lokhande को मिल गया काम! पति विक्की जैन संग बिग बॉस 17 में एंट्री लेंगी एक्ट्रेस ?
Bigg Boss 17: इन दिनों ‘बिग बॉस 17’ के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है. वहीं अब खबरें आ रही है कि टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन संग इस में एंट्री कर सकती हैं.
Bigg Boss 17: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस टीवी का मोस्ट पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो रहा है. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के ग्रैंड फिनाले के बाद, शो के मेकर्स अब बिग बॉस के टेलीविजन वर्जन के 17वें सीजन की तैयारी कर रहे हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 17’ के एक्स्पेक्टेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी काफी वायरल हो रही है. वहीं अब रुमर्स हैं कि टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस के अपकमिंग सीज़न का हिस्सा बन सकती हैं.
बिग बॉस 17 मे एंट्री कर सकते हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
बिग बॉस के अपकमिंग 17वें सीजन को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इस शो के ऑन-एयर लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीज़न की खास बात ये है कि इसे किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं किया जाएगा. वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार अपने दमदार अंदाज में इसे फिर से होस्ट करते नजर आएंगे. वहीं ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की (विकास) जैन के पार्टिसिपेशन को कंफर्म किया है. हालांकि मेकर्स या इस जोड़ी ने अभी तक अपकमिंग बिग बॉस सीज़न में अपनी भागीदारी के बारे में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है.
बिग बॉस 17 की क्या होगी थीम?
मोस्ट अवेटेड शो, बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन के ऑनएयर की तैयारिया जोरो से हो रही हैं. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के 17वें सीज़न के लिए कई फेमस सेलेब्स से पहले ही कॉन्टेक्ट किया जा चुका है. चर्चा ये भी है कि इस सीजन में कपल वर्सेस सिंगल की थीम होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स के तौर पर शफक नाज़, ऐश्वर्या शर्मा, अंजुम फकीह, अवेज़ दरबार, सीमा हैदर और सचिन मीना शामिल हो सकते हैं.
अंकिता लोखंडे वर्क फ्रंट
अंकिता लोखंडे को एकता कपूर के बेहद पॉपुलर डेली सोप ओपेरा पवित्र रिश्ता में अर्चना के किरदार से घर-घर पहचान मिली थी. शो में वह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं थीं और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. एक्ट्रेस रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में दिखाई दीं, जहां उन्होंने अपने पति विक्की जैन के साथ जोड़ी बनाई थी. उनकी रियल केमेस्ट्री ने उन्हें शो जीता दिया था. बता दें कि अंकिता और विक्की ने 14 दिसंबर, 2021 को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की थी.
ये भी पढ़ें: Gadar 2 की सुनामी में भी नंबर वन हैं Shah Rukh Khan, जानें ज्यादा कमाई करने वाले टॉप एक्टर्स की लिस्ट