अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने कहा कि उन्होंने 'मर्णिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' इसलिए की क्योंकि वह कुछ ऐसा करना चाहती थीं जिसमें वह एक्टिंग और परफॉर्मेंस को साबित कर सकें.


अंकिता ने इस फिल्म का चुनाव क्यों किया इस पर उन्होंने बताया, "मैं किरदार को तवज्जो देती हूं जहां मैं कुछ करके दिखा सकूं. अगर मैं एक ऐसी फिल्म करूं जो केवल एक हीरो के ईद र्गिद घूमती हो और मैं वहां केवल डांस करती दिखाई पड़ूं तो कोई फायदा नहीं है. मैं इस तरह अपनी शुरुआत नहीं करना चाहती थी."


उन्होंने कहा, "मैंने कभी योजना नहीं बनाई. लेकिन मुझे पता था कि मैं कुछ एक्टिंग ओरिएंटेड करना चाहती हूं."


अंकिता ने कहा कि वह भले ही पर्दे पर केवल 15 मिनट के लिए नजर आएं लेकिन उनके अनुसार दर्शकों का उनपर ध्यान देना अधिक जरूरी है.





एक और बयान में अंकिता ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत को लेकर बयान दिया था. अंकिता का कहना है कि करियर के उतार-चढ़ाव भरे दौर में उनके माता-पिता हमेशा उनके साथ मजबूत स्तंभ की तरह खड़े रहे हैं. अंकिता ने कहा, "मैं अपने करियर के हर हिस्से और मुझे जो सराहना मिली है, उसके लिए माता-पिता की आभारी हूं. उतार-चढ़ाव के दौर में वे मेरे साथ मजबूत स्तंभ की तरह खड़े रहे हैं."


टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं अंकिता फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं.


अभिनेत्री ने कहा कि माता-पिता ने करियर के सफर में हमेशा उनका साथ दिया है और वह ऐसे माता-पिता को पाकर खुशकिस्मत महसूस करतीं हैं. 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में अभिनेत्री कंगना रनौत हैं, जबकि झलकारी बाई के किरदार में अंकिता हैं. फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज की गई. फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से निर्माता और कलाकार खुश नजर आ रहे हैं.