अल्ट बालाजी बहुत जल्द अपने फैंस के लिए 'रागिनी एमएम रिटर्न्स 2' वेब सीरीज लेकर आने वाला है. वेब सीरीज के इस पार्ट में आरती खेत्रपाल, रिशिका नाग, आद्या गुप्ता, विक्रम सिंह राठौड़ और मोहित दुसेजा दिखाई देने वाले हैं. इसके साथ ही बात करें लेटेस्ट अपडेट की तो इस वेब सीरीज की स्टार कास्ट में एक और मशहूर नाम शामिल हो गया है. ये नाम है एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में दिखाई दी अभिनेत्री अंतरा बनर्जी का.
टेलीचक्कर की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि 'रागिनी एमएम रिटर्न्स 2' वेब सीरीज के लिए मेकर्स ने अंतरा को अप्रोच किया है. हालांकि इसे लेकर अंतरा की ओर से किसी भी तरह का कंफर्मेंशन नहीं दिया दिया गया है.
WHAT 'कुमकुम भाग्य' फेम सृति झा ने बॉयफ्रेंड कुनाल करण कपूर से कर लिया ब्रेक अप!
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस वेब सीरीज की शूटिंह के मेकर्स और पूरी स्टार कास्ट मनाली रवाना हो गई है. इस सीरीज को कई एक्जॉटिक लोकोशंस पर शूट किया जाने वाला है. पहले की तरह सीरीज का ये पार्ट भी हॉटनेस और बोल्डनेस से लबरेज होगा. बता दें कि 'रागिनी एमएमएम रिटर्न्स' वेब सीरीज अल्ड बालाजी की बेहद बोल्ड वेब सीरीज में गिनी जाती है.
ये भी पढ़ें:
'बिग बॉस 12' कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने अश्लील वीडियो के मामले में को-कंटेस्टेंट रहे दीपक ठाकुर के खिलाफ पुलिस में की शिकायत
'भू... सबकी फटेगी' वेब सीरीज से तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत करेंगे डिजिटल डेब्यू, रिलीज हुआ TRAILER
शादी के दस साल बाद पहली बार मां बनने वाली हैं ये बड़ी अभिनेत्री, यहां देखिए बेबी शॉवर की PHOTOS
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ शादी के बंधन में बंधी ये जानी-मानी एक्ट्रेस, यहां देखिए सबसे पहले तस्वीरें
In Pics: बेहद बोल्ड हैं 'बढ़ो बहू' की 'कोमल', इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं ऐसी हॉट तस्वीरें
World Cup 2019: शाहिद अफ्रीदी की हॉटनेस पर फिर फिदा हुईं महिका शर्मा, मैच हारने के बाद पाकिस्तान को दिया करार जवाब
गौरव गेरा के साथ मिलकर नया कॉमेडी शो ला रहे हैं कीकू शारदा, इसी महीने शुरू होने वाला है 'डॉ. प्राण लेले'