सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' को सिंगर नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के साथ जज कर रहे म्यूजीशियन अनु मलिक पिछले सभी सीजन में इस शो के जज रह चुके हैं. हाल ही में अनु ने शो को लेकर एक बयान दिया है. अनु मलिक का कहना है कि यह शो एक परिवार की तरह है. अनु मलिक ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह शो को बहुत लंबे समय से जानते हैं और यह एक परिवार की तरह है.


अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी 'इंडियन आइडल' के 10वें सीजन को जज कर रहे हैं.





ऑडिशन के दौरान अनु मलिक के एक मजाक की वजह से ददलानी हंसते-हंसते कुर्सी से गिर गए थे और उनकी कोहनी में हल्की चोट आई थी. इस घटना के बारे में मलिक ने कहा, "ऑडिशन के दौरान मेरे एक मजाक पर विशाल हंसते-हंसते कुर्सी से गिर गया था और उसकी कोहनी में चोट आई थी."


अनु मलिक ने कहा, "जब मैं विशाल और नेहा के साथ होता हूं, तो ऐसा लगता है कि मैं उन्हें 100 सालों से जानता हूं. अब हम सभी एक बड़ा परिवार है. ऐसा लगता है जैसे हमने सभी 'इंडियन आइडल' सीजन एक साथ किए हैं."