Anupamaa: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘अनुपमा’ पहले दिन से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. शो के सभी किरदार बेहद फेमस हैं. अनुपमा (रुपाली गांगुली) से लेकर वनराज (सुधांशु पांडे) समेत सभी बेहद पॉपुलर हैं. हालांकि, शो में जब अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की एंट्री हुई तो शो की टीआरपी ने एक लंबी उछाल मारी. शो में गौरव और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की केमिस्ट्री फैंस को अपनी ओर आकर्षित करने में ज्यादा सक्सेसफुल रही. हालांकि, शो के लेटेस्ट प्रोमो से अनुपमा के मेकर्स के प्रति फैंस काफी नाराज हो गए हैं और #Anujishope ट्विटर पर वायरल हो रहा है.


दरअसल, हुआ कुछ यूं कि, अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि अनुज का दीवार पर लगा फोटोफ्रेम नीचे गिर जाता है. इन दिनों शो में अनुज और अनुपमा की बेटी छोटी अनु की एंट्री हुई है, जो एक नया ट्विस्ट लेकर आई है. छोटी अनु के आने से जहां एक और अनुपमा की फैमिली बेहद नाराज है, वहीं अनुज के भाई और भाभी प्रॉपर्टी को लेकर चाल चल रहे है. लेटेस्ट प्रोमो में अनुपमा पति अनुज के सपनों को पूरा करने की बात कहती है. वह बेचैन रहती है और अपनी मां से कहती है कि, वह कैसे अनुज के सपनों को पूरा करेगी. छोटी अनु का ख्याल रखना, बहू किंजल का आने वाला बेबी और किंजल, वह कैसे सब संभालेगी.






इस बीच उनकी मां अनुपमा को उम्मीद देती है, तो जहां एक ओर अनुपमा में आत्मविश्वास आ जाता है, तो वह दीवार पर लगा अनुज का फोटोफ्रेम नीचे गिरकर टूट जाता है. ये देखकर फैंस को लग रहा है कि, शायद अनुपमा के मेकर्स अनुज के ट्रैक को खत्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं. शायद उन्हें शो में मार दिया जाएगा. इस पर अनुज के फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.


एक यूजर ने लिखा है, “अब इस शो के लिए हमारी एकमात्र उम्मीद हैं. कृपया हमारी उम्मीद को मरने न दें @StarPlus @ketswalawalkar #Anupamaa • #MaAn • #AnujKapadia ANUJ IS HOPE.” एक ने लिखा, “उनका जन्मदिन एक महीने में आ रहा है! अब आप क्यों उन्हें मार रहे हो? अनुज आशा है.” वहीं एक यूजर ने कहा कि, वह अद्वैत नहीं है, जिसे जब चाहा बदल दिया. इस तरह फैंस शो के लेटेस्ट प्रोमो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. खैर, आगे के एपिसोड्स में देखना होगा कि, कहानी में क्या ट्विस्ट आने वाला है.














यह भी पढ़ें


‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ की एक्ट्रेस ने Sidharth Shukla को किया याद, बोलीं- मैं हमेशा उनके बारे में सोचती हूं


DID Super Moms के जजों ने खोले अपनी शादी के राज़, रेमो से लेकर भाग्यश्री तक ने बताई ये बातें