TOP TV Popular Husbands: टीवी सीरियल्स को देखने का क्रेज आज भी आपको घर की महिलाओं में खूब देखने को मिलता होगा. हम खुद भी टीवी के कई किरदार को इतना पसंद करते हैं कि असल जिंदगी में भी इसी तरह की ख्वाहिश रखने लगते हैं. टीवी के कई सितारे तो हमें प्यार में विश्वास दिलाते हैं. चलिए आज जानते हैं टीवी के ऐसे हसबैंड जो एकदम आदर्श पतियों का किदार निभाते हैं. 


टीवी की दुनिया में ये सितारे हैं एकदम 'आदर्श पति' 


अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, पंड्या स्टोर जैसे टीवी शो ने हमें दिखाया है कि आदर्श पति क्या होते हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है के हर्षद चोपड़ा उर्फ ​​अभिमन्यु ने अपनी जिंदगी में कई गलतियां की हैं लेकिन वह अक्षरा से बेहद प्यार करते हैं. अब उन्हें भी अपनी गलती का एहसास हो गया है और वे अक्षरा से माफी मांगने से पीछे नहीं हटे हैं.


 






इसके अलावा अनुज कपाड़िया जैसे पति की चाहत किसे नहीं होती? अनुज अपनी पत्नी का सपोर्ट करता है और उसकी देखभाल करता है. और उनका पत्नी को प्यार करने के तरीके को कौन भूल सकता है. वहीं सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के शाहीर शेख उर्फ ​​देव अपनी मां और पत्नी के बीच संतुलन बनाए रखने का सही तरीका जानते हैं. खैर, यह एक पति का सबसे जरूरी काम है. 


इन एक्टर्स को फैंस करते हैं बेहद प्यार


कई लोग इस बात से सहमत नहीं होंगे कि वनराज ने अनुपमा के साथ जो किया, उसके कारण वह एक आदर्श पति है. लेकिन अब, वह काव्या की देखभाल कर रहे हैं और उसका सपोर्ट भी करते हैं. वैसे तो विराट पाखी से प्यार करता था लेकिन सई से शादी के बाद उसने उसकी तरफ देखा तक नहीं. वह अपनी पत्नी के प्रति वफादार था और उसका समर्थन करता था.


राम कपूर एक आदर्श पति हैं. उन्होंने प्रिया और यहां तक ​​कि उनके परिवार को भी काफी सपोर्ट किया है.कार्तिक सबसे पसंदीदा किरदार है। जिस तरह से उन्होंने अपने परिवार के सामने नायरा का सपोर्ट किया वह आसान नहीं है. मनीष गोयनका इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. वह अपनी पत्नी का पूरा सम्मान करता है और उसे पूरी आजादी देता है. 


 


यह भी पढ़ें: TV Actress: श्वेता तिवारी, रश्मि देसाई से लेकर राखी सावंत तक... जब इन एक्ट्रेसेस ने अपने पतियों पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप